छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 30 सितम्बर 2018 को कंप्यूटर ऑपरेटर ,सहायक ग्रेट -3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर(AGDO 18) की परीक्षा सयुंक्त रूप से आयोजित की थी जिसका परीक्षा परिणाम की घोषणा डॉ. प्रदीप चौबे सलाहकार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा पेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया।
अपना result यहाँ देखें सहायक ग्रेट -3
डाटा एंट्री ऑपरेटर -
कंप्यूटर ऑपरेटर
इस परीक्षा का प्रथम परीक्षा परिणाम लिखित परीक्षा के उपरांत कौशल परीक्षा हेतु 04 फरवरी 2019 को घोषित किया गया था। सहायक ग्रेट -3 कंप्यूटर ऑपरेटर , और डाटा एंट्री की कौशल परीक्षा 21 मई 2019 को आयोजित की गयी थी।
ये भी देखें -cg व्यापम द्वारा प्रयोगशाला सहायक शिक्षक भर्ती की प्रवेश पत्र जारी
22जुलाई 2019 को अंतिम परीक्षा परिणाम जारी किया गया जो व्यतवसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट पर www.cgvyapam.choice.gov.in पर उपलब्ध है जिसे आप अपना रोल नम्बर एंट्री कर परीक्षा परिणाम देख सकते है।
परीक्षा परिणाम यहाँ भी
हाई कोर्ट सहायक ग्रेट -3 सहायक ग्रेट -3 (कंप्यूटर) एवं computer ऑपरेटर exam result 2019
Tags:
cgvyapam result