रायपुर 10 जुलाई 2019 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज दिनांक 10/07/2019 बुधवार को बी एस सी बीएड /बीए बीएड की मॉडल आंसर जारी कर दिया गया व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त सम्बन्ध में जानकारी दिया गया।
मॉडल आंसर यहाँ से डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वाराजारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की बी एस सी बीएड / BA बीएड की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16/06/2019को 2.00 से 4.15 बजे तक आयोजित की गयी थी
जिसका मॉडल आंसर दिनांक 10/07/2019 को जारी किया गया है जिसे परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर चेक कर सकते है और यदि किसी प्रश्न के आंसर पर आपत्ति हो तो वह निहित रूप से उपस्थित हो कर या डाक द्वारा या फिर व्यापम के e .mail Id - cgvyapam.preexam.daawaapatti19@gmail.com के द्वारा 15/07/2019 तक साम 5 बजे तक दावा /आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। ईमेल में दावा भेजने पर email से परीक्षा का नाम ,subject और BBED19 अंकित होना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाण ,बिना नियत प्रारूप में प्राप्त ,एवं अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न पर अलग अलग दावा करना है। सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप cgvyapam के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in में देख सकते।
रिजल्ट यहाँ भी देखें
मॉडल आंसर यहाँ से डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वाराजारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की बी एस सी बीएड / BA बीएड की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16/06/2019को 2.00 से 4.15 बजे तक आयोजित की गयी थी
जिसका मॉडल आंसर दिनांक 10/07/2019 को जारी किया गया है जिसे परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर चेक कर सकते है और यदि किसी प्रश्न के आंसर पर आपत्ति हो तो वह निहित रूप से उपस्थित हो कर या डाक द्वारा या फिर व्यापम के e .mail Id - cgvyapam.preexam.daawaapatti19@gmail.com के द्वारा 15/07/2019 तक साम 5 बजे तक दावा /आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। ईमेल में दावा भेजने पर email से परीक्षा का नाम ,subject और BBED19 अंकित होना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाण ,बिना नियत प्रारूप में प्राप्त ,एवं अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न पर अलग अलग दावा करना है। सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप cgvyapam के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in में देख सकते।
रिजल्ट यहाँ भी देखें
- हाई कोर्ट सहायक ग्रेट -3 सहायक ग्रेट -3 (कंप्यूटर) एवं computer ऑपरेटर exam result 2019
- प्री बीएड एवं डी.एल.एड.प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2019 जारी
- BSc कृषि BSc उद्यानिकी (PAT/PVPT2019 ) का परीक्षा परिणाम