cgvyapam ने किया पटवारी परीक्षा परिणाम जारी
cg व्यापम ने जारी किया आपदाप्रबंधन पटवारी परीक्षा 2019 अंतिम अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। पटवारी परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 17 मार्च 2019 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पटवारी परीक्षा का फाइनल उत्तर और प्रशिक्षण सूचि जारी कर दी गयी है जिसे आप व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देख सकते है। पटवारी परीक्षा 2019 17 मार्च को आयोजित किया गया था जिसका मॉडल आंसर व्यापम के वेबसाइट पर २६/०३/२०१९ को प्रदर्शित किया गया था तथा ०१/०४/2019 तक दावा /आपत्तीय करने का अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था।पटवारी परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों के लिए विज्ञप्त की गयी थी जिसका परिणाम दिनांक 03/07/2019 को जारी कर दिया गया है जो व्यापम के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर उपलब्ध है जिसका प्रिंट भी आप निकाल सकते है।
फाइनल answer देखने के लिए CLICK HERE
महत्वपूर्ण जानकारी
- NTA Ugc NET ने जारी किया Question पेपर और answer key 2019 download करें
- cgvyapam द्वारा CG TET result -2019 जारी किया गया अपना रिजल्ट यहाँ देखें
Tags:
cgvyapam result