पंडित सुंदरलाल शर्मा डी एल एड ,बीएड 2021-22 ऑनलाइन फॉर्म प्रारम्भ,,परीक्षा परिणाम

पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय बिलासपुर में बीएड डी एल एड की प्रवेश फॉर्म भरना प्रारम्भ हो गया है इसके लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन कर फॉर्म भर सकते है। 
 परीक्षा परिणाम 2021-22 

महत्वपूर्ण तिथि -

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि - 13 अप्रैल 2021 

फॉर्म भरने का अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2021 
विलम्ब  शुल्क (२०० रूपए) के साथ - 1 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक 
 प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की प्रारम्भ तिथि - 21 अगस्त 2021 
प्री बीएड डी एलड परीक्षा की तिथि - 5 सितम्बर 2021 (संभावित)
मॉडल उत्तर जारी करने की तिथि - 6 सितम्बर 2021 (संभावित)
परीक्षा परिणाम की घोषणा - 10 सितम्बर (संभावित)
दावाआपत्ति करने की अंतिम तिथि - 11 से 15 सितम्बर 2021 
परीक्षा नहीं होने की स्थिति में संभावित तिथि सरणी -
परीक्षा परिणाम की तिथि - 24 अगस्त २०२१ 
दावापत्ती करने की तिथि  - 25 से ३० अगस्त 2021 

पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय बीएड ,डीएड चयन सूचि 2020 -21 

 नमस्कार साथियों आज हम आपको पंडित सुन्दरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय बिलासपुर  के बीएड डीएड। चयन सूचि 2020 की जानकारी देने जा रहे है। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर ने अपने शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए बीएड एवं डीएड  एडमिशन की चयन सूचि जारी कर दिया है जिसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु तिथि निर्धारित किया गया था जिसमे बीएड के लिए प्रमाण पत्र का सत्यापन की अंतिम तिथि  26 /11 2020  रखा गया था।  

वही डीएड की प्रवीण सूचि जारी कर प्रमाण पत्र सत्यापन कर काउंसलिंग के लिए बुलाया  गया है। जिसकी अंतिम तिथि पहले 30 नवम्बर 2020 था ,जिसमे वृद्धि कर 7 दिसंबर 2020 को अंतिम तिथि  बताया गया है। 

जो  अभ्यर्थी  कॉउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण करेंगे उन्हें ही प्रवेश प्रक्रिया हेतु अंतिम प्राविंद सूचि में सम्मिलित  कर वरयता क्रमानुसार राज्य  शासन  द्वारा निर्धारित आरक्षण के नियम का पालन करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीट पर स्थान रहते हुए चयन किये जायेगा। 

डीएल एड की चयन सूचि 2020 -21    

बीएड की चयन सूचि 2020 -21 

उपरोक्त लिस्ट जो की बीएड डीएलएड  की प्रवीण सूचि दी गयी है जो की विश्वविद्यालय में कॉउंसलिंग हेतु अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन करा ले।  

अध्ययन केंद्र में जाकर  प्रमाणपत्र का सत्यापन कर  कॉउंसलिंग करा कर अपना  प्रवेश शुल्क जमा कर  प्रवेश   प्रक्रिया को पूर्ण करें 


हमारेwhats app  ग्रुप से जुड़ें 

प्रमाण पत्र के सत्यापन के समय प्रमाणपत्र के किसी प्रकार की त्रुटि या कमी  पर अभ्यर्ती की प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।  

डी एलएड की कॉउंसलिंग प्रक्रिया   18 नवम्बर से प्रारम्भ हो गया है जिसकी अंतिम तिथि ७ दिसम्बर 2020 है।  अभ्यर्थी अपना कॉउंसलिंग समय रहते करालें।  

बीएड में कॉउंसलिंग हेतु समय वृद्धि के लिए नोटिफिकेशन 

डीएलएड  कॉउंसलिंग तिथि वृद्धि हेतु सुचना 

जानने योग्य आर्टिकल -

Post a Comment

Previous Post Next Post