छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी।
Q1 छत्तीसगढ़ का एक मात्र सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है ?
A राजनांदगॉंव B कोरिया
C अंबिकापुर D रायगढ़
Q 2 यमदग्नि ऋषि का आश्रम कहाँ स्थित है ?
A देवगढ़ B रामगढ
C सिहावा D सोनहर
Q 3 भौगोलिक दृष्टि से राज्य बड़ा तहसील है ?
A प्रतापपुर B भरतपुर
C बस्तर D इनमे से कोई नहीं
Q 4 प्रथम (एकमात्र) यूनानी औषधालय कहाँ है ?
A रसूलपुर पारसडांड़ अंबिकापुर
B एकलामा कवर्धा
C बोरियाटिब्बू राजनांदगॉंव
D इनमे से कोई नहीं
Q 5 घुनघुट्टा नदी का उद्गम कान्हा से हुआ है ?
A मैनपाठ B लुड़ेग
C राजपुरी जलप्रपात
D दरोगा दरहा जलप्रपात
Q 6 कुदरगढ़ का किला किसने बनवाया था ?
A शमनट शाह B रासबसंती
C बुलंद शाह D ब्रम्हदेव राय
Q 7 पांडवकालीन विलद्वार गुफा कहाँ स्थित है ?
A कोरिया B कोण्डागांव
C बीजापुर D सूरजपुर
Q 8 सूरजपुर का प्राचीन नाम क्या है ?
A बड़कापारा B सूरजकुंड
C डाँड़बुल्ला D शिवपुर
Q 9 सूरजपुर के त्रिवेणी संगम जंहा मकरसक्रांति को मेला लगता है ?
A चापदा (ओड़गी) B रामगढ (उदयपुर)
C देवगढ़ उदयपुर D शिवपुर (प्रतापपुर)
Q 10 अघोर संप्रदाय के प्रमुख केंद्र किस जिले में है ?
A जशपुर B बलरामपुर
C रायगढ़ D सूरजपुर
Q 11 सतरंगी मछली कहाँ मिलती है ?
A देवीझरिया B टाइगर पॉइंट
C कुटुंबसर D रानीदाह
Q 12 सर्वाधिक IAS, IPS देने वाला जिला कौन है ?
A रायपुर B दुर्ग
C रायगढ़ D बस्तर
Q 13 व्हीलवेली और गिरमावेली किसजिले में है ?
A जशपुर B सरगुजा
C रायगढ़ D बस्तर
Q 14 सोयाबीन तेल कारखाना कहाँ स्थित है ?
A जगदलपुर B राजनांदगॉंव
C बिलासपुर कवर्धा
Q 15 मल्हार किन तीन घिरा हुआ है ?
A अरपा ,शिवनाथ ,हसदेव
B मनियारी ,महान ,मोरन ,
C अरपा शिवनाथ ,मनियारी
D अरपा ,शिवनाथ लीलागर
लेटेस्ट अपडेट के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप जुड़ें
Q 16 कबीर चबूतरा स्थित है /
A दामाखेड़ा B पेंड्रा गौरेला
C कुदुरमाल D बुढ़ीखार
Q 17 हाथी अभ्यारण्य कहाँ प्रस्तावित है ?
A बेमेतरा B जशपुर
C रायगढ़ D कोरबा
Q 18 छत्तीगढ़ के चित्तौड़गढ़ (लाफागढ़) किसके द्वारा निर्मित है ?
A वाहरसाय B राणाप्रताप
C बल्लाल देव D रतनसाय
Q 19 मदकूद्वीप किस नदी पर स्थित है ?
A शिवनाथ B मनियारी
C अरपा D खारंग
Q 20 आदिवासी राजाओ द्वारा निर्मित मोतीमहल स्थित है ?
A जशपुर B रायगढ़
C सरगुजा D बस्तर
Q 21 राज्य का चौथा शक्कर कारखाना कहाँ प्रस्तावित है ?
A मुंगेली B रायगढ़
C राजनांदगॉंव D जशपुर
Q 22 राजा चक्रधर सिंह के दरबार में कौन प्रसिद्द नृतक थे?
A करताराम B कार्तिकराम
C गणेश राम D सभी
Q 23 वर्तमान संस्कृति मंत्री है ?
A अमरजीत भगत
B प्रेमशाय सिंह टेकाम
C शिव डहरिया
D ताम्रध्वज साहू
Q 24 खल्लारी अभिलेख किसने उत्क्रीर्णित करवाया ?
A भब्रवाहन B वासाटा देवी
C देवपाल मोची D ब्रम्हदेव
Q 25 यातीयतनलाल द्वारा किस आश्रम की स्थापना की गयी ?
A अहिंसा आश्रम B यति आश्रम
C विवेक वर्धन D रामकृष्ण आश्रम
Q 26गोंड राजा धुरवा की प्राचीन राजधानी थी ?
A धमतरी B कांकेर
C नारायणपुर D बीजापुर
Q 27 रुद्री बांध का निर्माण किस कांकेर नरेश करवाया था ?
A रुद्रप्रताप सिंह B रुद्रनारायण
C रुद्रदेव D कोई नहीं
Q 28 पूरी के भगवान जगन्नाथ को भोग लगाने के लिए छत्तीसगढ़ से चावल जाता है ?
A बस्तर B रायगढ़
C गरियाबंद D महासमुँद
Q 29 छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति में किसकी जनसँख्या सबसे अधिक है ?
A अबुझमाड़िया B कमार
C बैगा D पहाड़ी कोरवा
Q 30 नारंगी बांस किस क्षेत्र में पाए जाते है ?
A केशकाल घाटी B कांगेरघाटी
C नारायणपुर घाटी D बस्तर के वन
उत्तर -
छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी यंहा पढ़ें
👉 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना -
Tags:
टॉप प्रश्न