प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(pradhanmatri kisan samman nidhi ) की 11वी क़िस्त जारी कर रही है सरकार जिसमे किसानो के खाते में सीधे 2000 रु भेजा जाता है ,,,,,
नमस्कार साथियों आज हम आपको केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान सम्मान निधि योजना में राशि कैसे चेक करें ,,नए किसान कैसे अपना रजिस्ट्रशन करें , बेनिफिशरी में आपका ना म है की नहीं इसे कैसे चेक करें। इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के मध्यान से देने जा रहे है रहे है इसके लिए आपको इस अंत तक जरूर पढ़ें।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित PM किसान सम्मान निधि की 11 वी क़िस्त किसानो के खाते में आने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान् निधि की राशि 31 मई को जारी किया जायेगा। और जारी करने के पश्चात् प्रधानमंत्री किसानो से बात करेंगे।
किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हरवर्ष 6000 रूपए उनके खातों में इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है। ये राशि 2000 -2000 की क़िस्त में डायरेक्ट dbt किया जाता। इसके लिए पात्र किसानों की सूचि जारी कराती है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा सीधे किसान के अकॉउंट में 2000 की राशि ट्रांसफर कर दिया जाता है। पात्र किसानों को उनके अकॉउंट नंबर में सीधा DBT कर दिया जाता है। इसके लिए किसन को तीन क़िस्त में एक वर्ष में 6000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है -
इस योजना के तहत किसानों की 3 किस्तों में 6000 रूपए दिया जाता है ये योजना लघु एवं सीमांत किसानों के लिए है। इस योजना की पूरी जानकारी निचे पढ़ें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019
लाभार्थी लिस्ट ऐसे चेक करें -
1 सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि के ऑफिशल वेबसाइट में जाएँ। https://pmkisan.gov.in/
2 इसके होम पेज में ही आपको फार्मर कार्नर मिलेगा जहाँ आपको विसिट करना होगा।
3 यहाँ पर आपको एक Beneficiary लिस्ट का आइकॉन प्राप्त होगा जहाँ पर क्लिक करें।
4 इसके बाद आपको अनुसार अपना स्टेट (राज्य),डिस्ट्रिक्ट (जिला), सबडिस्ट्रिक्ट (उप जिला) ब्लॉक (विकासखंड), और फिर अंत में अपने गॉंव का नाम डाले इस तरह आपको आपके गॉंव की लिस्ट प्राप्त होगा। जिसमे आप चेक कर पाएंगे कि आपका नाम है की नहीं।
इसे पढ़ें - PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि ऐसे करें चेक
अपना नाम ऐसे रजिस्टर करा सकते है -
१ सबसे पहले आपको प्रधानमत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। https://pmkisan.gov.in/
२ आप फॉर्मर कॉर्नर में जाना होगा जाना होगा जहाँ पर New Farmer Registration (नए किसान रजिस्टर) करने का आइकॉन प्राप्त होगा जहाँ जाना होगा।
३ इसमें सबसे पहले आधारकार्ड नंबर डालना होगा और दिए गए कैप्चा कोड डालना होगा और स्टेट राज्य का नाम डालना होगा फिर सर्च को क्लिक करें।
४ नया ऑप्शन खुल जायेगा जिसमे अपना नाम ,जेंडर, कैटेगरी, जिला सभी को भरकर सेव का ऑप्शन पर क्लीक कर लें। अंत में उसे submit सबमिट कर सकते है।
ऐसे करें त्रुटि सुधार-
सभी किसान साथी ये ध्यान जरूर दे की पिछला क़िस्त आपके खाते में आया है की नहीं इसके लिए क्या करें। यदि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है की नहीं सबसे पहले चेक करें।
यदि लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो सबसे पहले रजिस्ट्रशन करा लें। रजिस्ट्रशन के पश्चात् आपके खाते में राशि आना प्रपरमभ हो जायेगा।
यदि आपके खाते में आधार नंबर लिंक नहीं है तो भी आपके खाते में राशि नहीं आएगी। या आपके नाम या आधार संख्या में त्रुटि होगी तो भी आपको राशि जारी बनहि होगी। इसके सुधार के लिए आपको अपने नजदीकी csc (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर सुधार कार्य करा सकते है।