राज्य में संचालित सरल 100 दिन प्रोग्राम जिसके लिए सभी प्राथमिक शालाओ को अपने विद्यार्थियों का आंकलन करना होगा। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के कक्षा 3से 5 तक के विद्यार्थियों का आंकलन करना होगा।
क्या है सरल 100 दिवस कार्यक्रम -
सरल प्रोग्राम स्कूल में 100 दिन चलने वाला कार्यक्रम है जिसमे बच्चों का बेसलाइन ,मिडिल लाइन ,और अंत में एन्डलाइन तैयार किया जाना है इसमें प्रारम्भ में कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थी का बेसलाइन तैयार किया जायेगा इसके बाद 100 का सरल कार्यक्रम चलाया जायेगा। अंत में विद्यार्थियों का एंडलाइन तैयार किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी ब्लॉक में संकुल स्तर पर कक्षा 3 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण लिया जाना है और कुछ ब्लॉक में ये सुरु भी हो गया है।
बच्चों के स्तर की जांच दो विषयों में -
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्तर की जांच दो विषयों में किया जाना है. इसमें हिंदी (भाषा) और गणित की स्तर जांच होना है जिसमे सबसे पहले बच्चो का बेसलाइन तैयार किया जायेगा। और उनके स्तर के आधार पर ग्रुप बनाया जायेगा। फिर 100 दिन के अध्यापन कार्य पश्चात उनका एंडलाइन तैयार किया जायेगा।
इस प्रोग्राम में सभी कार्य ऑनलाइन app के माध्यम से पूरा किया जायेगा जिसे GP app कहते है। आगे हम जानेगे की आप GP app में अपना रजिस्ट्रशन कैसे करेंगे। और इस aap में आप कैसे काम कर पाएंगे। इसके लिए साथियों आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।
GP app कैसे डाउनलोड करें -
किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल से आप play store में जाकर GP app सर्च कर के डाउनलोड कर सकते है। जिस तरह निचे आपको screen sort में दिखाया गया है।
GP app में शिक्षक पंजीयन कैसे करें -
साथियों GP APP आपके मोबाइल में डाउनलोड होने के बाद GP APP को OPEN करें। OPEN करने पर निचे CREAT ACCOUNT का ऑप्शन आएगा । इसमें क्लिक करने पर एक नया इन्टरफेस सामने आएगा निचे स्क्रीन सॉर्ट में दिखया गया है।
इसके अनुसार आपको अपना नाम डालना होगा उसके नीचे मोबाइल नंबर के बाद पॉसवर्ड बनाना होगा।
CHOOSE USER में जाने पर आपको दो OPTION प्राप्त होगा PRATHAM और गवर्मेन्ट जिसमे शिक्षक को GOVERNMENT को क्लिक करना होगा।CHOOSE STATE इस ऑप्शन में आपको अपना STATE (राज्य) का चयन करना है। जिसमे छत्तीसगढ़ के शिक्षक साथी छत्तीसगढ़ को चयन करेंगे।
ACTIVATION CODE ये कोड सभी राज्यों के लिए अलग अलग जारी किया गया है छत्तीसगढ़ राज्य का एक्टिवेशन कोड 7650 इस कोड को वहां डालें।
CHOOSE PERSONNEL TYPE -इसमें आप TEACHER ,HEAD MASTER ,CAC ब्लॉक मास्टर ट्रैनर ,ब्लॉक लेवल ऑफिसर , डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर ,स्टेट लेवल ऑफिसर ,क्लस्टर मास्टर ट्रेनर का ऑप्शन दीखता है शिक्षक साथी इसमें से टीचर ऑप्शन को चुने या आपका जो पद है उसे चुने। और SIGN UP करें।
अपने स्कूल को ADD कैसे करें -
SIGNUP करने के पश्चात आपके मोबाइल पर उपरोक्त ENTERFACE प्राप्त होगा। इसमें आप MY SCHOOL में जाएँ। इसके बाद एक नया इंटरफेस प्राप्त होगा जिसमे GAON KI KAHANI लिखा दिखेगा जिसे टच करे और STD 3-5SARAL PROGRAM पर जाना होगा। और फिर निचे +(प्लस) के निशान को टच करना होगा। इसके बाद नया इंटरफेस प्राप्त होगा जिसमे आपको जिला ,ब्लॉक,और CULSTER का चयन करना होगा । जो निम्न स्क्रीन सॉर्ट में दिखाया गया है। APPLY करने पर आपके क्लस्टर (संकुल) में जितने शाला है उसका लिस्ट आपको प्राप्त हो जाता है जिसमे आपको अपने स्कूल का चयन कर SHOW SELECTED कर सेव कर लें।
इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा। और अपने स्कूल के बच्चों पर कार्य कर सकेंगे।
साथियों जानकारी कैसे लगी क्या आपको GP APP में रजिस्ट्रशन में सहायता प्राप्त हुए हमें कमेंट कर जरूर बतायें।
लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़ें
आपके लिए जरुरी आर्टिकल पढ़ें -
प्लास्टिक आधार कार्ड (pvc) ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें
PM किसान सम्मान निधि कि राशि आया की नहीं चेक करने अपने खाते को ..