Q .1 कौटिल्य के 'अर्थशास्त्र 'के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थें।
1 धर्ममहामात्र 2 धर्मस्थीय
3 रज्जुक 4 कंटकशोधन
सही उत्तर चुनिये :
A 1 एवं 2 B 2 एवं 3
C 1 एवं 3 D 2 एवं 4
E 1 एवं 4
Ans -D 2 एवं 4
Q .2 बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन -सी थी ?
A बीदर B गुलबर्ग
C दौलताबाद D हुसैनाबाद
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C दौलताबाद
Q .3 सूची -1 (1857 के विप्लव के नायक )को सूची -2 (उनके कार्यक्षेत्र )से सुमेलित कीजिये।
सूची -1 सूची -2
a बख्त खाँ 1 अवध
b मौलवी अहमदुल्ला 2 कानपुर
c कुंवरसिंह 3 आरा
d नानासाहब 4 दिल्ली
a b c d a b c d
A 3 1 2 4 B 3 2 4 1
C 4 1 3 2 D 4 3 1 2
E 2 4 1 3
Ans -C 4 ,1 ,3 ,2
Q .4 किस चोल राजा ने जल सेना प्रारम्भ की थी ?
A राजेन्द्र चोल B परांतक चोल
C राजराज - I D राजराज - II
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C राजराज -I
Q .5 बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम प्रारम्भ किये -
1 बायकाट 2 स्वदेशी 3 असहयोग 4 राष्ट्रीय शिक्षा
सही उत्तर चुनिए :
A 1,2 एवं 3 B 2,3 एवं 4
C 1,3 एवं 4 D 1, 2 एवं 4
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D 1 ,2 एवं 4
Q .6 अता अली खाँ किसका नाम था ?
A अबुल फजल B अबुल फैजी
C टोडरमल D आदम खाँ
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
Q .7 कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट भारत वर्ष में प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा बनायीं गई थी ?
A पिट्स इंडिया एक्ट B 1909 का अधिनियम
C 1919 का अधिनियम D 1858 का अधिनियम
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
Q .8 महादेव पहाड़ियाँ भाग है -
A सतपुड़ा B विन्ध्य
C पश्चिमी घाट D कैमूर
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A सतपुड़ा
Q .9 'जवाहर सुरंग 'कहाँ से गुजरती है ?
A पीरपंजाल B बनिहाल
C बुर्जिल D जोजिला
E इनमे से कोई नहीं
Ans -B बनिहाल
Q .10 भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या है -
A 50 B 60
C 100 D 80
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
येभी जरूर पढ़े - CG PSC सॉल्वड QUESTION पेपर 2011
Q.11 भारत में कितने जिले है ?
A 600 B 650
C 580 D 800
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
Q .12 भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहाँ हुई ?
A कलपक्कम B कोटा
C तारापुर D नरोरा
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C तारापुर
Q .13 भारत में प्रति हेक्टर चावल का औसत उत्पादन वर्ष 2013 -14 में था -
A 2419 किग्रा. B 3059 किग्रा.
C 2602 किग्रा. D 770 किग्रा.
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A 2419 किग्रा.
Q .14 कौन -सा बाँध सिंचाई के लिए नहीं है ?
A भवानी सागर B शिवसमुद्रम
C कृष्णराज सागर D भाखड़ा नंगला
E इनमे से कोई नहीं
Ans -B शिवसमुद्रम
Q .15 राज्य विधान परिषद् के विषय में सही क्या है ?
i इसका कार्यकाल 6 वर्ष है
ii यह एक स्थायी सदन है
iii यह भंग नहीं किया जा सकता
iv 1 /6 सदस्य स्थानीय संस्थानों द्वारा निर्वाचित होते है
v 1 /6 सदस्य विधान सभा द्वारा निर्वाचित होते है
vi प्रति दूसरे वर्ष इसके 1 /3 सदस्य सेवा निवृत्त हो जाते है
vii उप राज्यपाल सदन का सभापति होता है
viii इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है
A i ,iii ,iv ,v B iii ,vi ,vii ,viii
C ii ,iii ,vi ,viii D ii ,v ,vi ,viii
E i ,iii ,v ,vii
Ans -C ii ,iii ,vi ,viii
Q .16 निम्नांकित सांविधानिक संशोधनों को सुमेलित कीजिये -
i 13 वां संशोधन a नागालैण्ड
ii 18 वां संशोधन b दलबदल अधिनियम
iii 39 वां संशोधन c राज्य को पुनर्परिभाषित किया गया
iv 52 वां संशोधन d राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति ,स्पीकर और प्रधान मंत्री के चुनाव को चुनौती नहीं दी जा सकती
a b c d a b c d
A ii iv i iii B iv iii ii i
C iii ii i iv D i iv ii iii
E i iii ii iv
Ans -D i ,iv ,ii ,iii
Q .17 संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अन्तर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?
A अनुच्छेद 1 B अनुच्छेद 2
C अनुच्छेद 3 D अनुच्छेद 4
E अनुच्छेद 5
Ans -C अनुच्छेद 3
Q .18 लोक सभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व को सुमेलित कीजिये :
राज्य प्रतिनिधित्व
i आन्ध्र प्रदेश a 48
ii तमिलनाडु b 11
iii महाराष्ट्र c 25
iv छत्तीसगढ़ d 42
v पश्चिम बंगाल e 39
a b c d e a b c d e
A i iii iv v ii B v iv ii i iii
C ii iv iii i v D iii iv i v ii
E iii iv ii v i
Ans -D iii ,iv ,i ,v ,ii
Q .19 निम्नलिखित में से कौन -सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है ?
i मंत्री परिषद् की नियुक्ति
ii विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना
iii विधेयक को रोककर रखना
iv क्षमा प्रदान करना
v संयुक्त अधिवेशन की अधिसूचना जारी करना
vi संसद को संदेश भेजना
vii न्यायाधीशों की नियुक्ति
A i ,iii ,iv B ii ,v ,vii
C iii ,vi ,vii D ii ,iv ,vi
E ii ,iii ,vi
Ans -E ii ,iii , vi
Q .20 तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है ?
i उत्तर मौखिक दिए जाते है
ii उत्तर लिखित दिए जाते है
iii पूरक प्रश्न पूछे जा सकते है
iv पूरक प्रश्न नहीं पूछे जा सकते है
v उत्तर पर बहस की जा सकती है
vi उत्तर पर स्पीकर का नियन्त्रण रहता है
A ii ,iv B i ,iii
C v ,vi D iii , v
E ii , vi
Ans -B i , iii
Q .21 प्रधान मन्त्रियों को उनके कार्यकाल के साथ सुमेलित कीजिये।
i देवेगौड़ा a 1999 -2004
ii चन्द्रशेखर b 1989 -90
iii अटल बिहारी बाजपेयी c 1990 -91
iv इन्द्र कुमार गुजराल d 1996 -97
v विश्वनाथ प्रताप सिंह e 1997 -98
a b c d e a b c d e
A i ii iii iv v B v iv iii ii i
C iii i ii v iv D iii v ii i iv
E ii i iii v iv
Ans -D iii ,v ,ii ,i ,iv
Q .22 वर्ष 2012 -2013 में भारत की सकल घरेलू बचत दर थी -
A 30 .1 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
B 25 .8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
C 22 .3 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
D 34 .6 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A 30 .1 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
Q .23 वर्ष 2012 में भारत के मानव विकास सूचकांक का मूल्य था -
A 0 .387 B 0 .454
C 0 .416 D 0 .554
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D 0.554
Q .24 निम्नलिखित में से कौन -सा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं है ?
A आर. एल. ई. जी. पी. B आई. आर. डी. पी.
C एन. आर.ई.पी. D एम.आर.टी.पी.
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D एम.आर.टी.पी.
Q .25 भारत में सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2012 -13 के 4.5%की तुलना में वर्ष 2013 -14 में 4.7 % तक बढ़ी जिसका कारण था -
A सेवा क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
B निर्माण क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
C कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
D उपरोक्त सभी सही है
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
Q .26 भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निरूपित करता है ?
A वित्त मंत्रालय B वित्त आयोग
C रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया D योजना -आयोग
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A वित्त मंत्रालय
Q .27 विश्व के कुल निर्यात में भारत का हिस्सा वर्ष 2013 में क्या थी ?
A 1. 8 प्रतिशत B 1.7 प्रतिशत
C 1.9 प्रतिशत D 2.0 प्रतिशत
E 0.7 प्रतिशत
Ans -B 1.7 प्रतिशत
येभी जरूर पढ़ें - -छत्तीसगढ़ के टॉप QUESTION
Q .28 वर्ष 2001 से 2012 की अवधि में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था ?
A प्रथम B द्वितीय
C तृतीय D चतुर्थ
E पंचम
Ans -B द्वितीय
Q .29 'राग -गोविन्द 'के रचनाकार है -
A मीराबाई B नरहरि
C सूरदास D रसखान
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A मीराबाई
Q .30 निम्न में से कौन -सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है ?
A पार्थ B प्रच्छन्न
C मिहिर D गुडाकेश
E इनमे से कोई नहीं
Ans - B प्रच्छन्न
Q .31 हदीस है एक -
A इस्लामिक कानून B बन्दोबस्त कानून
C सल्तनत कालीन कर D मनसबदार
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A इस्लामिक कानून
Q .32 अद्वैत दर्शन के संस्थापक है -
A शंकराचार्य B रामानुजाचार्य
C मध्वाचार्य D महात्मा बुद्ध
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A शंकराचार्य
Q .33 वर्ण व्यवस्था से सम्बन्धित 'पुरुष सूक्त 'मुलत:पाया जाता है -
A अथर्ववेद B सामवेद
C ऋग्वेद D मनुस्मृति
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C ऋग्वेद
Q .34 'किशन गढ़ 'शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
A मंदिरकला B चित्रकला
C युद्ध शैली D मूर्ति कला
E इनमे से कोई नहीं
Ans -B चित्रकला
Q .35 आँख के लेंस का फोकस दुरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है ?
A पुतली B रेटिना
C सिलियारी मांसपेशी D आयरिस
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C सिलियारी मांसपेशी
Q .36 एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है ,विलयन का PH है ?
A 7 B 1
C 5 D 6.5
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
Q .37 मनुष्य की आँखे किसी वस्तु पर प्रतिबिम्ब बनाती है -
A कार्निया पर B आयरिस पर
C पुतली पर D रेटिना पर
E उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans -D रेटिना पर
Q .38 निम्न में से कौन -सा पौधा वृद्धि हार्मोन (प्लांट हार्मोन )है ?
A इन्सुलिन B थायरोक्सिन
C आस्ट्रोजेन D सायटोकिनिन
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D सायटोकिनिन
Q .39 घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है -
A विद्युन्मय तार B भू तार
C उदासीन तार D फ्यूज तार
E इनमे से कोई नहीं
Ans -C उदासीन तार
Q .40 बेंजीन के लिए निम्न में से कौन -सा कथन सत्य है ?
A इसमें छः सिग्मा एवं छः पाई बंध होते है
B इसमें बारह सिग्मा एवं छः पाई बंध होते है
C इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
D इसमें छः सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
E उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans -C इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Q .41 कौन गैसीय चक्र नहीं है ?
A N 2 B O 2
C कार्बन D H 2
E उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans D H 2
Q .42 कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
A कोयला B लकड़ी
C डीजल पेट्रोल
E उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans -B लकड़ी
Q .43 किसका परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है ?
A यूरेनियम B थोरियम
C प्लूटोनियम D लेड
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D लेड
ये भी जरूर पढ़ें - टॉप करंट अफेयर्स अक्टूबर
Q .44 शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है ?
A पेट्रोल B बेंजीन
C अल्कोहल D उपरोक्त सभी
E इनमे से कोई नहीं
Ans -उपरोक्त सभी
Q .45 ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है ?
A CO 2 B SO 2
C O 2 D CFC
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D CFC
Q .46 भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ लिया -
A 26 मई 2014 को B 12 जून 2014 को
C 29 मई 2014 को D 15 जून 2014 को
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A 26 मई 2014 को
Q .47 'प्रधानमंत्री जन -धन 'योजना आरम्भ की गयी -
A 25 अगस्त 2014 में B 26 अगस्त 2014 में
C 27 अगस्त 2014 में D 28 अगस्त 2014 में
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D 28 अगस्त 2014 में
Q .48 102 वां भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 से 7 जनवरी 2015 को हुआ था -
A TIFR बेंगलुरु में B BARC मुंबई में
C IIT दिल्ली में D मुंबई विश्वविद्यालय मुंबई में
E इनमे से कोई नहीं
Ans -D मुंबई विश्वविद्यालय मुंबई में
Q .49 योजना -आयोग के स्थान पर ''नीति - आयोग ' का गठन हुआ -
A 1 जनवरी 2015 को B 5 जनवरी 2015 को
C 26 जनवरी 2015 को D 31 जनवरी 2015 को
E इनमे से कोई नहीं
Ans -A 1 जनवरी 2015 को
Q .50 2014 का भौतिकी का नोबल पुरस्कार किस आविष्कार के लिए मिला ?
A लाल LED के लिए B हरा LED के लिए
C सफेद LED के लिए D पीला LED के लिए
E इनमे से कोई नहीं
Ans -E इनमे से कोई नहीं
ये भी जरूर पढ़ें-
➤ CGPSC PRE-2014 पूछे गए छत्तीसगढ़ के प्रश्नो का सॉल्व्ड पेपर
➤ CGPSC -2013 में पूछे गए छत्तीसगढ़ के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न। /50 important questions of Chhattisgarh asked in CGPSC-2013
➤ CGPSC- 2013 pre में पूछे गाए सामान्यज्ञान के प्रश्न/ General knowledge questions asked in CGPSC-2013 pre
➤ CGPSC प्री -2012 का प्रथम प्रश्न पत्र सामान्याध्यायन सॉल्व्ड पेपर
Tags:
CGPSC