ctet solved question paper last 5 years -ctet केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रारम्भ 20 सितम्बर 2021 से हो गया है। परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी आवेदन कर सकते है ctet परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी टीचर बनने की पात्रता हो जाती है। CTET परीक्षा दो स्तर में आयोजित की जाती है जिसमे प्रथम पेपर कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है। वही द्वितीय पेपर कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है।
इस आर्टिकल में आपको पूर्व वर्ष के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने जा रहे है। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही आप जान पाएंगे की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
👉CTET दिसंबर 2021 शेड्यूल डाउनलोड करें
CTET की परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित किया जाता है जुलाई और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।
QUETION PAPER PDF
दिसंबर-2018
दिसंबर 2019
जुलाई 2021
CTET द्वारा मॉक टेस्ट के लिए लिंक जारी किया है जिसमे अभ्यर्थी अपना ID और पॉसवर्ड डाल कर मॉक टेस्ट में शामिल सकता हैCTET पहली बार 2021 की परीक्षा CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) माध्यम से आयोजित करने जा रहा है।
ये भी पढ़ें - ब्रेकिंग - Cgbedक्वेश्चन पेपर 2021 ,,, मॉडल आंसर हुआ जारी cgbed question paper 2021,,, model answer 2021 released