self scorer test computer- 2

सभी प्रकार के भर्ती परीक्षा   हेतू कंप्यूटर महत्वपूर्ण टेस्ट  प्रश्न 



Que 1   एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है ?
A उबन्तु
B डेबियन
C ओपन सोलारिस
D केन्डल
Que 2 निम्न  में से कौन सा कम्प्यूटर वायरस का प्रकार नहीं है?
A वोर्म
B कॉफीकप 
C ट्रोजन
D बूटसेक्टर
Que 3 कम्प्यूटर वायरस क्या है ?
A कम्प्यूटर हार्डवेयर
B कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
C कम्प्यूटर वेक्सीन
D कोई भी नहीं
Que 4 एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर में फोन्ट का आकार "Font Size "बदलने हेतु शॉर्ट कट (Key ) है -
A Ctrl +F
B Ctrl +Shift +F
C Ctrl +P
D Alt +H
Que 5 इंटरनेट उपयोगकर्ताओ को वेबसाइट का उपयोग करने में मददगार सॉफ्टवेयर को कहते है -
A आपरेटिंग सिस्टम
B ब्राउजर
C डाउनलोडर
D गूगल सर्च
Que 6 गूगल सर्च आपको निम्न प्रकार से खोज करने की अनुमति देता है -
A  टेक्स्ट
B वॉइस (आवाज )
C इमेज (छवि )
D इनमे से सभी
Que 7 भंडारण माध्यम सी. डी. सूचनाओं को पढ़ने एवं लिखने हेतु उपयोग करता है -
A मैग्नेटिक डाट्स (चुंबकीय डाट्स )
B लाल रंग लेजर बीम
C चुम्बकीय स्ट्रिप्स
D इनमे से कोई नहीं
Que 8 कम्प्यूटर सिस्टम को स्विच ऑन करने पर निम्न में से कौन  सी मेमोरी सर्वप्रथम क्रियाशील होती है ?
A हार्ड डिस्क
B रोम
C रैम
D बायोस
Que 9 कम्प्यूटर सिस्टम के सामान्य काम में बाँधा उत्पन्न करने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम को कहा जाता है -
A बग
B इंटरप्ट
C वायरस
D क्रेकर

Que 10 कौन सा भाग कम्प्यूटर का 'दिमाग 'कहलाता है ?
A एसएमपीएस
B की बोर्ड
C ए. एल. यू.
D सी. पी. यू.
Que 11 स्कैनर कौन सा डिवाइस है ?
A इनपुट
B आउटपुट
C इनपुट तथा आउटपुट दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Que 12 निम्नलिखित में से कौन  सा इम्पैक्ट प्रिंटर है ?
A डॉट मैक्ट्रिक्स प्रिंटर
B लेजर प्रिंटर
C इंकजेट प्रिंटर
D उपयुक्त में से कोई नहीं
Que 13 ट्रांजिस्टरयुक्त कम्प्यूटर परिपथ प्रारम्भ किया गया -
A प्रथम जेनरेशन में
B द्वितीय  जेनरेशन में
C तृतीय जेनरेशन में
D  चतुर्थ जेनरेशन में
Que 14 प्रथम स्लाइड से प्रेजेंटेशन हेतु शॉर्टकट -की क्या है ?
A F4
B F5
C Shift +F5
D Alt +F5
Que 15 एक इनपुट डिवाइस जो पेपर में पेन्सिल निशान पढ़ सकता है कहलाता है -
A मैग्नेटिक डिस्क
B कार्ड पन्चर
Cऑप्टिकल मार्क रीडर
D उपरोक्त में कोई नहीं
Que 16 प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था -
A एडवेक
B एनिएक
C एटेनसॉफ-बेरी
D उपयुक्त में कोई नहीं
Que 17 निम्नलिखित में से कौन सा वर्ड प्रोसेसर है ?
A एम. एस.वर्ड
B पास्कल
C लिनक्स
D कोबाल
Que 18 प्रत्येक वेबसाइट के लिए होना चाहिए -
A आई. पी. एड्रेस
B यू. आर. एल.
C A तथा B दोनों
D इनमे से कोई नहीं
Que 19  निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
A डॉस
B विन्डोस
C एम. एस. आफिस
D यूनिक्स
Que 20 जे. पी. जी. है -
A हार्ड डिस्क का एक प्रकार
B मॉनिटर का एक प्रकार
C इमेज फाइल का एक प्रकार
D म्यूजिक फाइल  का एक प्रकार
Que 21 निम्न में से कौन सा सर्च इंजिन है ?
A इंटरनेट एक्सप्लोरर
B मोजिला फायरफॉक्स
C गूगल
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Que 22 जो सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता तथा इंटरनेट के बीच इन्टरफेस का कार्य करता है उसे कहते है -
A सर्च इंजिन
B मॉडम
C वेब ब्राउस
D इनमे से कोई नहीं
Que 23 प्रिंटर की इनपुट गुण का आंकलन होगा -
A डाट प्रति इंच से
B डाट प्रति वर्ग इंच से
C डाट प्रति सेकेण्ड से
D इनमे से कोई नहीं
Que 24 माउस है -
A इनपुट डिवाइस
B आउटपुट डिवाइस
C A तथा B
D इनमे से कोई नहीं
Que 25एक वर्ड अभिलेख को सुरक्षित (सेव )करने के लिए शॉर्टकट  की (Key )है -
A कंट्रोल +Z
B कंट्रोल +S
C आल्ट +Z
D आल्ट +S

Que 26 कम्प्यूटर वायरस है -
A कम्प्यूटर प्रोग्राम
B इनपुट डिवाइस
C आपरेटिंग सिस्टम
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Que 27 1 जी. बी. बराबर है -
A 1024 टी. बी. के
B 1024 के. बी. के
C 1024 बाइट
D 1024 एम. बी. के
Que 28 विश्व का आपस में जुड़ा नेटवर्क कहलाता है -
A इन्टरनेट
B ई -मेल
C सॉफ्टवेयर
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Que 29 निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ी सही है -
A फसर्ट जेनरेशन -निर्वात
B सेकेण्ड जेनरेशन -ट्रांजिस्टर
C थर्ड जेनरेशन -एस. एस. आई
D उपरोक्त सभी
Que 30 निम्न में से कौन सा नॉन -इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है ?
A लेजर प्रिंटर
B इंकजेट प्रिंटर
C थर्मल प्रिंटर
D डाटमेट्रिक्स प्रिंटर
Que 31 वैप का अर्थ है -
A वाइड एरे नेट
B वाइड एरिया नेटवर्क
C वायरलेस एरिया नेटवर्क
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Que 32 इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार किसने किया था ?
A हरमन होलोरिथ
B बिल गेट्स
C साइमन केरसाकोव
D जैक किल्बी
Que 33 निम्नलिखित में कौन सा सी. पी. यू. का महत्वपूर्ण भाग है -
A एरिथमेटिकल लॉजिकल इकाई
B कंट्रोल इकाई
C मेमोरी
D उपरोक्त सभी
Que 34  सर्वाधिक तेज स्मृति यूनिट कौन सी है ?
A सी पी यू रेजिस्टर
B कैशे
C रैम
D हार्ड डिस्क

Que 35 निम्नलिखित में से कौन सा एक एप्लीकेशन प्रोग्राम नहीं है ?
A एम एस वर्ड
B ओरेकल
C कम्पाइलर
D एडोब फोटोशॉप
Que 36 यू. एस. बी. का पूरा नाम है -
A यूनिवर्सल सर्विस बस
B यूनिवर्सल सीरियल बस
C यूनिवर्सल स्पीड बस
D उपयुक्त में से कोई नहीं
Que 37 एक ही समय में किसी सम्पूर्ण प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदल देने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम को कहा जाता है ?
A इंटरप्रेटर
B सी. पी. यू.
C कम्पाइलर 
D सीमूलेटर
Que 38 निम्नलिखित में कौन सा मैलिसियस प्रोग्राम अपने आप नक़ल नहीं करता है ?
A वायरस
B ट्रोजन हार्स 
C वार्म
D इनमे से कोई नहीं
Que 39 निम्न में से कौन सा नॉन वोलेटाइल मेमोरी के नाम से जाना जाता है ?
A CD -ROM
B DVD -ROM
C हार्ड डिस्क
D उपयुक्त सभी

Que 40 सर्च इंजन है ?
A एक हार्डवेयर कम्पोनेन्ट
B एक प्रोग्राम जो इंजनों की खोज करता है
C एक प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है
D एक मशीनरी इंजन जो डेटा की खोज करती है
Que 41 निम्नलिखित में से कौन सभी आउटपुट डिवाइसों का एक समूह है ?
A स्कैनर ,प्रिंटर ,मॉनिटर
B कीबोर्ड ,प्रिंटर ,मॉनिटर
C माउस ,प्रिंटर ,मॉनिटर
D प्लॉटर ,प्रिंटर ,मॉनिटर 
Que 42 वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है -
A एक्सेस की
B लॉगिन की
C लॉगआउट की
D औथेन्टिकेशन की 
Que 43 निम्न में से कौन ऐड्रेस हर रोज नहीं बदलता है ?
A स्टैटिक आइ.पी. 
B डायनामिक आइ. पी.
C यूनिक आइ. पी.
D कौमन नेम और नम्बर
Que 44 इंटरनेट पर एकल डाक्यूमेंट को कहते है -
A ई -मेल
B वेबसाइट
C वेबपेज 
D फाइल
Que 45 निम्न में से कौन  सा ऑप्टिकल डिस्क नहीं है ?
A ब्लू -रे
B डी. वी. डी.
C सी. डी. रोम
D जिप डिस्क 
Que 46 Alta Vista क्या है ?
A ई -मेल
B हार्डवेयर
C सर्च इंजन 
D वीडियो मेकर प्रोग्राम
Que 47 निम्नलिखित सॉफ्टवेयर में कौन सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ?
A मैक-ऐफी
B ऑपेरा 
C क्वीक हील
D नॉटर्न
Que 48 निम्न में से कौन  सा प्रोटोकॉल इंटरनेट पर इस्तेमाल किया जाता है ?
A IEEE
B TCP 
C ITU
D PPP
Que 49 निम्न  में से कौन से प्रिंटर में सुखी स्याही का उपयोग होता है ?
A लेजर प्रिंटर 
B लाइन प्रिंटर
C डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
D थर्मल प्रिंटर

Que 50 साइबर रायट वायरस है -
A सर्वर वायरस
B डॉस वायरस
C विन्डो वायरस 
D उपरोक्त में से कोई नहीं
ये  भी जरूर पढ़े....... 

Post a Comment

Previous Post Next Post