ugc net एडमिट कार्ड डाउनलोड करें -
डाउनलोड यहाँ👉 - नेट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड
covid 19 मद्देनजर दिसंबर 2020 UGCNET की परीक्षा को स्थगित किया गया था जिसके कारण जून 2021 UGCNET कार्यक्रम में देरी हुई है। नेट परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA ने ugc की सहमति से दिसंबर 2020 एवं जून 2021की परीक्षा एक साथ लेगी जिससे परीक्षा चक्र बना रहे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
इसके आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है। नए आवेदक अपना आवेदन करा कर जामा कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप https://ugcnet.nta.nic.in/को विजिट करें
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि -10 /08/2021
अंतिम तिथि - 06/09/2021
आवेदन में सुधार की तिथि - 07 सितम्बर से 12 सितम्बर तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि - अभी जारी नहीं किया गया
एग्जाम तिथि - 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021
एक्साम टाइमिंग - प्रथम पाली - 09 से 12 एवं द्वितीय पाली 03 से 06 बजे तक
ugc ने अपनी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। मालूम हो की online आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 था जिसे ugc net एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट नोट्स -
डायरेक्ट लिंक रिजल्ट के लिए -नेट RESULT 2020
परीक्षार्थी एग्जाम सम्बन्धी पूर्ण जानकारी के लिए nta की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर देख सकते है। साथ ही ugcnet की एडमिट कार्ड भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें -
1. आपको पहले ugcnet की आधिकारिक वेबसाइट में https://ugcnet.nta.nic.in/webinfo/public/home.aspx जाकर आसानी से डाउनलोड करे।
2. होम पेज के निचे आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन ऑप्शन मिलेगा वंहा क्लिक करें। इसके बाद आपको इस तरह स्क्रीन मिलेगा।
3. इस पर आपको एप्लीकेशन नंबर इसके बाद जन्मतिथि डाले आगे दिए गए इंस्ट्रकशन फॉलो करें उसके बाद में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इस पर आपको एप्लीकेशन नंबर इसके बाद जन्मतिथि डाले आगे दिए गए इंस्ट्रकशन फॉलो करें उसके बाद में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
एग्जाम नोटिफिकेशन शेड्यूल ugcnet की ऑफिशल वेबसाइट से देखें
NTA (नेशनल टेस्ट एजेन्सी ) द्वारा UGC नेट एग्जाम jun 2019 का प्रारम्भ 20 जून से होने जा रहा है जिसमे 84 विषयों का exam 91 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। जो परीक्षार्थी शामिल हो रहे है उनके लिए महत्वपूर्ण जानकरी है की ये एग्जाम JRF (जूनियर फेलोशिप ) और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए आयोजित की जाती है नेट का exam दो पालियों में आयोजित की जाएगी पहला शिफ्ट 9.30 से 12.30 को और दूसरा शिफ्ट 2.30 से 5.30 तक होगी। पूरी जानकारी हेतु देखें।
👇👇👇
UGC NET की -सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
परीक्षा की तारीख -
20 जून 21 ,24,25,और 26 जून तक चलेगी। सभी विषयों के लिए डेट निर्धारित है।
अपना admit card यहाँ से करे download
पेपर किस तरह आएगा पूरा पैटर्न -
पेपर पहला - 100 अंक का 50 प्रश्न सामान्य प्रश्न
दूसरा पेपर - 200 अंक का 100 प्रश्न जो कि विषय आधारित होगा
exam online कंप्यूटर से होगा
ये भी देखें -