छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गयी सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला का मॉडल आंसर cgvyapam के वेबसाइट पर जारी किया गया है।
cg व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 28/07/2019 रविवार को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला का परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसका मोडलआंसर व्यापम के वेब साइट पर आज दिनांक 31/07/2019 को जारी किया गया है । इसकी जानकारी डॉ प्रदीप चौबे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी
इस मॉडल आंसर में किसी भी परीक्षार्थी को आपत्ति होने पर अपना दावा आपत्ति दिनांक 05/08/2019 तक साम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से कर सकते है ।
मॉडल आंसर यहांdownload देखें
ये भी देखें
बीएड कॉउंसलिंग सम्पूर्ण जानकारी देखें
बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग रिजल्ट एवं बीएससी बीएड /बी ए बीएड result टॉप टेन लिस्ट देखें यहाँ पर..
Tags:
cgvyapam