राज्य के NCRET से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयो से सम्बद्ध शासकीय /अनुदानप्राप्त /अशासकीय /गैर अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में द्विवर्षी बीएड पाठ्यक्रम सत्र -2019 -2020 के प्रवेश हेतु प्री बीएड परीक्षा के आधार पर मेरिट के अनुसार सभी महाविद्यालयों को सीट आबंटित किया गया है। जिसमे विद्यार्थी अपने मेरिट रेंक के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर अपना कॉलेज चुन सकते है।
प्री बीएड परीक्षा होने के बाद उसका परिणाम भी आ गया है अब सभी परीक्षार्थी अपने बीएड कॉउंसलिंग की तयारी में लगे है साथिंयो हम इस आर्टिकल में बीएड कॉउंसलिंग की सम्पूर्ण जानकारी देंगे साथियों बता दें की scert रायपुर द्वारा बीएड कॉउंसलिंग की dete आ गयी है। बीएड कॉउंसलिंग प्रथम चरण की कॉउंसलिंग दिनांक - 29/07/2019 से प्रारंभ हो चुकी है। बता दे की बीएड कॉउंसलिंग तीन चरणों में होगा। जिसमे विद्यार्थी अपना कॉउंसलिंग करा सकते है।
कॉउंसलिंग कराने हेतु महत्वपूर्ण तिथि - साथियो हमने पहले भी बताया है की कॉउंसलिंग तीन चरणों में होना है जिसमे परीक्षार्थी अपना बीएड कॉउंसलिंग करा सकते है।
बीएड कॉउंसलिंग प्रथम चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 29/07/2019 से प्रारम्भ होकर दिनांक 05//08/2019 तक फॉर्म जमा कर सकते है।
👉प्रथम आबंटन सूचि केलिए दावा आपत्ति दिनांक 07 अगस्त 2019 से 08अगस्त 2019 तक कर सकते है।
👉प्रथम चरण की आबंटन सूचि जारी करने की तिथि - 09/08/2019
👉छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश करने की तिथि - 09/08/2019 से 16/०8/2019 तक प्रवेश कर सकते है।
महाविद्यालयों में रिक्त सींटों की जानकारी -17/08/2019
बीएड कॉउंसलिंग द्वितीय चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 19/08/2019 से 22/08/2019 तक
👉दावा आपत्ति करने कि तिथि - 26/08/2019 से 27/08/2019 तक
👉 द्वितीय चरण की आबंटन सूचि जारी करने की तिथि - 28/08/2019
👉महाविद्यालय में प्रवेश करने की तिथि - 28/08/2019 से 02/09/2019 तक
👉महाविद्यालय में रिक्त सीटों की जानकारी - 03/09/2019
बीएड कॉउंसलिंग की तृतीय चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 04सितम्बर 2019 से 07 सितम्बर 2019 तक
👉दावा आपत्ति करने की तिथि - 09 सितम्बर 2019 से 11 सितम्बर 2019 तक
👉तृतीय चरण की आबंटन सूचि जारी जकरने की तिथि - 12/09/2019
👉कॉलेज में एडमिशन लेने की तिथि - 12 सितम्बर 2019 से 18 सितम्बर 2019 तक होगा।
नोट - दावा आपत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज के छायाप्रति के साथ आप scert के mail ID -scert2019@gmail.com पर करा सकते है या whatsap नंबर 7587499759 पर whatsapp के द्वारा कर सकते है।
ऑनलाइन कॉउंसलिंग कैसे करें -
बीएड कॉउंसलिंग की जानकारी पीडीऍफ़ में
ऑनलाइन बीएड कॉउंसलिंग आप अपने घर पर या किसी सायबर कैफ़े या इंटर नेट पार्लर पर करा सकते है। साथ ही उपयोगी अंकसूची और प्री बीएड की अंकसूची भी ऑनलाइन करते वक्त रखना जरुरी है जिससे आप आवश्यक जानकारी आसानी से भर सकें। जैसे प्री बीएड एग्जाम की रोल नंबर कॉलेज की सीटों की जानकारी साथ ही स्नातक या स्नातकोत्तर की अंकसूची की आवश्यकता होती है। जिसे अपने पास जरूर रखें।
step 1
विद्यार्थी सबसे पहले ब्राउज़र में जा कर www.scert.cg.gov.in या http//scertraipur.in/cgbed2019 पर जाकर होम पेज जानकारी को ध्यान से देखें और उसका अवलोकन ले पिछले वर्षों का कटऑफ मार्क और महत्वपूर्ण जानकारी दिए है।
2 . दाहिने भाग में new registration का ऑप्शन दिया है उसे क्लिक कर के प्री बीएड की रोल नंबर और रजिस्टेशन एंटर करने के बाद check detail करे।
3 आप के द्वारा प्री बीएड के लिए व्यापम में भरे फॉर्म की सम्पूर्ण detail प्राप्त हो जाएगी। जिसे save next करना है
4 .जिसमे आपका नाम और अभिभावक का नाम जन्म तिथि भरा हुआ प्राप्त होगा जिसमे सुधार नहीं किया जा सकता। इसमें अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। जिसमे OTP प्राप्त होगा। जिसे एंट्री कर आप आगे बढ़ सकते है। इसके बाद अपना email ID ,pin code ,contact number, password create करना होगा। पासस्वॉर्ड्स 8 से 15 कैरेक्टर का होना अनिवार्य है।
5 इसके बाद आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन ID प्राप्त होगा जिसे आप login कर सकते है।
step 2
इस स्टेप में आपको पहले जिले का चुनाव कारन होगा जिस जिले में आप पड़ना कहते है फिर जिले के चुनाव करने के बाद उस जिले में संचालित बीएड कॉलेज की college कोड प्रदर्शित होगी जिससे आप अपने अनुसार कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे।
step 4
बीएड कॉउंसलिंग डायरेक्ट link
आप यदि अपना कॉलेज की लिस्ट को सुधारना चाहते है तो सुधार सकते है आप को set preferences tab में जा कर बदल सकते है। इसके लिए आपको reset preferences tab करने पर पूर्व में college की सूचि मिट जाएगी फिर आप कॉलेज फिर से सलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप अपना सलेक्शन लिस्ट बदल सकते है।
step 6
इसके बादआपके द्वारा भरे गए जानकारी से संतुष्ट होने के बाद आप अपना password डाल कर lock कर लें
step 7
बीएड कॉउंसलिंग के लिए सभी वर्गों के लिए निर्धारित शुल्क 350/-रुपये निर्धारित किया गया है जिसे net banking ,या online किसी भी खाते से भरी जा सकती है। डी.डी.चेक ,नगद स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
step 8
प्रिंट ऑप्शन में जा कर प्रिंट लेना अनिवार्य है जिससे आपको जानकारी रहेगी की आपकी सही ऑप्शन आपके द्वारा भरी गयी जानकरी सही -सही भरा है की नाही। इसके बाद विकल्प फॉर्म में बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि आप विकल्प में बदलाव कारन चाहते है। तो आपको फिर से फॉर्म भरना पड़ेगा और पूर्व में भरे फॉर्म स्वमेव निरस्त हो जायेगा।
महाविद्यालय की सूचि
बीएड पाठ्यक्रम के लिए पात्रता -
बीएड पाठ्यक्रम के पात्र छात्र स्नातक /स्नातकोत्तर को में काम से काम 50 %से पास होना अनिवार्य है। तथा इंजीयरिंग के छात्रों केलिए 55 % से पास होना अनिवार्य है। साथ ही आरक्षित वर्ग को 5 % की छूट प्रदान की जाती है।
आवश्यक दस्तावेज
👉cg set exam
👉व्यख्याता परीक्षा मॉडल आंसर
प्री बीएड परीक्षा होने के बाद उसका परिणाम भी आ गया है अब सभी परीक्षार्थी अपने बीएड कॉउंसलिंग की तयारी में लगे है साथिंयो हम इस आर्टिकल में बीएड कॉउंसलिंग की सम्पूर्ण जानकारी देंगे साथियों बता दें की scert रायपुर द्वारा बीएड कॉउंसलिंग की dete आ गयी है। बीएड कॉउंसलिंग प्रथम चरण की कॉउंसलिंग दिनांक - 29/07/2019 से प्रारंभ हो चुकी है। बता दे की बीएड कॉउंसलिंग तीन चरणों में होगा। जिसमे विद्यार्थी अपना कॉउंसलिंग करा सकते है।
कॉउंसलिंग कराने हेतु महत्वपूर्ण तिथि - साथियो हमने पहले भी बताया है की कॉउंसलिंग तीन चरणों में होना है जिसमे परीक्षार्थी अपना बीएड कॉउंसलिंग करा सकते है।
बीएड कॉउंसलिंग प्रथम चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 29/07/2019 से प्रारम्भ होकर दिनांक 05//08/2019 तक फॉर्म जमा कर सकते है।
👉प्रथम आबंटन सूचि केलिए दावा आपत्ति दिनांक 07 अगस्त 2019 से 08अगस्त 2019 तक कर सकते है।
👉प्रथम चरण की आबंटन सूचि जारी करने की तिथि - 09/08/2019
👉छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश करने की तिथि - 09/08/2019 से 16/०8/2019 तक प्रवेश कर सकते है।
महाविद्यालयों में रिक्त सींटों की जानकारी -17/08/2019
बीएड कॉउंसलिंग द्वितीय चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 19/08/2019 से 22/08/2019 तक
👉दावा आपत्ति करने कि तिथि - 26/08/2019 से 27/08/2019 तक
👉 द्वितीय चरण की आबंटन सूचि जारी करने की तिथि - 28/08/2019
👉महाविद्यालय में प्रवेश करने की तिथि - 28/08/2019 से 02/09/2019 तक
👉महाविद्यालय में रिक्त सीटों की जानकारी - 03/09/2019
बीएड कॉउंसलिंग की तृतीय चरण -
👉ऑनलाइन विकल्प फॉर्म जमा करने की तिथि - 04सितम्बर 2019 से 07 सितम्बर 2019 तक
👉दावा आपत्ति करने की तिथि - 09 सितम्बर 2019 से 11 सितम्बर 2019 तक
👉तृतीय चरण की आबंटन सूचि जारी जकरने की तिथि - 12/09/2019
👉कॉलेज में एडमिशन लेने की तिथि - 12 सितम्बर 2019 से 18 सितम्बर 2019 तक होगा।
नोट - दावा आपत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज के छायाप्रति के साथ आप scert के mail ID -scert2019@gmail.com पर करा सकते है या whatsap नंबर 7587499759 पर whatsapp के द्वारा कर सकते है।
ऑनलाइन कॉउंसलिंग कैसे करें -
ऑनलाइन बीएड कॉउंसलिंग आप अपने घर पर या किसी सायबर कैफ़े या इंटर नेट पार्लर पर करा सकते है। साथ ही उपयोगी अंकसूची और प्री बीएड की अंकसूची भी ऑनलाइन करते वक्त रखना जरुरी है जिससे आप आवश्यक जानकारी आसानी से भर सकें। जैसे प्री बीएड एग्जाम की रोल नंबर कॉलेज की सीटों की जानकारी साथ ही स्नातक या स्नातकोत्तर की अंकसूची की आवश्यकता होती है। जिसे अपने पास जरूर रखें।
step 1
विद्यार्थी सबसे पहले ब्राउज़र में जा कर www.scert.cg.gov.in या http//scertraipur.in/cgbed2019 पर जाकर होम पेज जानकारी को ध्यान से देखें और उसका अवलोकन ले पिछले वर्षों का कटऑफ मार्क और महत्वपूर्ण जानकारी दिए है।
2 . दाहिने भाग में new registration का ऑप्शन दिया है उसे क्लिक कर के प्री बीएड की रोल नंबर और रजिस्टेशन एंटर करने के बाद check detail करे।
3 आप के द्वारा प्री बीएड के लिए व्यापम में भरे फॉर्म की सम्पूर्ण detail प्राप्त हो जाएगी। जिसे save next करना है
4 .जिसमे आपका नाम और अभिभावक का नाम जन्म तिथि भरा हुआ प्राप्त होगा जिसमे सुधार नहीं किया जा सकता। इसमें अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है। जिसमे OTP प्राप्त होगा। जिसे एंट्री कर आप आगे बढ़ सकते है। इसके बाद अपना email ID ,pin code ,contact number, password create करना होगा। पासस्वॉर्ड्स 8 से 15 कैरेक्टर का होना अनिवार्य है।
5 इसके बाद आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन ID प्राप्त होगा जिसे आप login कर सकते है।
step 2
- इसमें आपको अपना रजिस्ट्रशन की सभी जानकरी प्राप्त होगी जिसमे नाम अभिभावक का नाम ,जन्मतिथि अदि प्रदर्शित होगा। जिसमे सुधार करने के लिए आपको उचित दस्तावेज साक्ष्य scertcg2019@gmail.com पर mail कर सकते है जिसमे सिर्फ आपका जन्मतिथि की सुधार की जा सकती है।
- domicile and reservation - आपको निवास और जाती प्रमाण पत्र की को स्कैन करा कर अपलोड करना होगा
- Qualification - शैक्षणिक योग्यता की जानकारी (स्नातक /स्नातकोत्तर) और संकाय की जानकारी भरनी होगी।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इस स्टेप में आपको पहले जिले का चुनाव कारन होगा जिस जिले में आप पड़ना कहते है फिर जिले के चुनाव करने के बाद उस जिले में संचालित बीएड कॉलेज की college कोड प्रदर्शित होगी जिससे आप अपने अनुसार कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे।
step 4
- जिस कॉलेज आप एडमिशन लेना चाहते है add selection option में जा कर सलेक्ट कर ले फिर दूसरे कॉलेज भी सलेक्ट कर सकते है। scert द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आप जीतनी संस्थ को सलेक्ट करना चाहते है कर सकते है। पर काम से काम एक अधिकतम आप जीतन कर सकते है। आपके द्वारा चुने गए संस्था का आबंटन प्री बीएड के मेरिट रेंक के आधार पर आपको संस्था दिया जायेगा।
बीएड कॉउंसलिंग डायरेक्ट link
आप यदि अपना कॉलेज की लिस्ट को सुधारना चाहते है तो सुधार सकते है आप को set preferences tab में जा कर बदल सकते है। इसके लिए आपको reset preferences tab करने पर पूर्व में college की सूचि मिट जाएगी फिर आप कॉलेज फिर से सलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप अपना सलेक्शन लिस्ट बदल सकते है।
step 6
इसके बादआपके द्वारा भरे गए जानकारी से संतुष्ट होने के बाद आप अपना password डाल कर lock कर लें
step 7
बीएड कॉउंसलिंग के लिए सभी वर्गों के लिए निर्धारित शुल्क 350/-रुपये निर्धारित किया गया है जिसे net banking ,या online किसी भी खाते से भरी जा सकती है। डी.डी.चेक ,नगद स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
step 8
प्रिंट ऑप्शन में जा कर प्रिंट लेना अनिवार्य है जिससे आपको जानकारी रहेगी की आपकी सही ऑप्शन आपके द्वारा भरी गयी जानकरी सही -सही भरा है की नाही। इसके बाद विकल्प फॉर्म में बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि आप विकल्प में बदलाव कारन चाहते है। तो आपको फिर से फॉर्म भरना पड़ेगा और पूर्व में भरे फॉर्म स्वमेव निरस्त हो जायेगा।
महाविद्यालय की सूचि
बीएड पाठ्यक्रम के लिए पात्रता -
बीएड पाठ्यक्रम के पात्र छात्र स्नातक /स्नातकोत्तर को में काम से काम 50 %से पास होना अनिवार्य है। तथा इंजीयरिंग के छात्रों केलिए 55 % से पास होना अनिवार्य है। साथ ही आरक्षित वर्ग को 5 % की छूट प्रदान की जाती है।
आवश्यक दस्तावेज
1 प्री बीएड की इंटरनेट से प्राप्त अंकसूची
2 स्नातक की तीनो वर्ष की अंकसूची यदि स्नातकोत्तर से है तो दोनों वर्षों की अंक सूचि
3 जन्म तिथि हेतु 10 वी /और 12 वी की अंकसूची
4 यदि आरक्षित वर्ग तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र
5 छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
चयनित आबंटन की सूचना निम्न माध्यम से प्राप्त कर सकते है -
1 SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी। यदि SMS प्राप्त नहीं होने पर SCERT इसके जिम्मेदार नहीं होगा।
2 आप अपना ID login कर आबंटन की सूचना प्राप्त सकते है।
3 प्री बीएड की रोलनंबर और विकल्प फॉर्म के रजिस्ट्रेशन नंबर दाल कर आबंटन चेक कर सकते है।
चयन प्रक्रिया की सूचना आपको डाक के माध्यम से नहीं दिया जायेगा।
जानकारी यहाँ भी देखें
👉बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग रिजल्ट एवं बीएससी बीएड /बी ए बीएड result टॉप टेन लिस्ट देखें यहाँ पर..👉cg set exam
👉व्यख्याता परीक्षा मॉडल आंसर
Tags:
scert cg