छत्तीसगढ़ के महाविद्यालय
छत्तीसगढ़ में कितने महाविद्यालय है ? इनमे से कुछ के बारे में जानेगे जो की CGPSC , व्यापम एवं अन्य महवत्पूर्ण परीक्षा की दृस्टिकोण महत्वपूर्ण है। जिसके प्रश्न कई बार प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछा जाता है। जो इस निम्न है।
1. राजकुमार कॉलेज
छत्तीसगढ़ में इसकी स्थापना 1894 में रायपुर में किया गया था। सबसे पहले इसकी स्थापना 1882 में जबलपुर मध्यप्रदेश में किया गया था इसके संस्थापक - एंड्यू फ्रेजर थे। ये छत्तीसगढ़ का पहला शिक्षण संसथान है। जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला हाई स्कूल खोला गया है।
2. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय :-
- इसकी स्थापना 1938 में हुई थी।
- इसकी स्थापना योगानदाम था।
- ये छत्तीसगढ़ का प्रथम महाविद्यालय है जो की रायपुर में खोलगया था।
- ये छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति (CHHATTISGARH EDUCATION SOCIATY ) द्वारा स्थापना की गया था।
- इसकी अध्यक्षता ठा. प्यारेलाल ने की थी।
3. शासकीय D.S.V. संस्कृत महाविद्यालय रायपुर :-
- इसकी स्थापना 1955 में किया गया था
- छत्तीसगढ़ की एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय है।
- इसका शिलान्याश देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था।
- ये दूधाधारी मठ के महंत वैष्णव दस द्वारा भूमि दान दिया गया था।
- ये पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।
4. चिकित्सा महाविद्यालय MEDICAL COLLEGE :-
छत्तीसगढ़ में 7 मुख्य चिकित्सा महाविद्यालय है जिसमे से 1 केंद्रीय संस्थान है जबकि 6 राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय है।
1.AIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान )
स्थापना - २०१२
संचालन - MINISTRY OF HEALTH AND FAMILY WELFARE
ये केंद्रीय संस्थान है।
2. पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर :-
स्थापना - 9 सितम्बर 1963
संचालन - MEDICAL COUNCIL OF INDIA
विशेष - छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी मेडिकल कॉलेज है।
3. CIMS (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान )
स्थापना - 2001
संबद्ध - पहले GGU बिलासपुर 2007 तक
अब - Pt. DINDAYAL UPADHYAY MEMORIAL HEALTH AND AYUSH UNIVERSITY OF
CHHATTISGARH
4.बलीराम काश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर
5. लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय - रायगढ़
6. छत्तीसगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय -राजनांदगाव
स्थापना - 9 सितम्बर 1963
संचालन - MEDICAL COUNCIL OF INDIA
विशेष - छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी मेडिकल कॉलेज है।
3. CIMS (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान )
स्थापना - 2001
संबद्ध - पहले GGU बिलासपुर 2007 तक
अब - Pt. DINDAYAL UPADHYAY MEMORIAL HEALTH AND AYUSH UNIVERSITY OF
CHHATTISGARH
4.बलीराम काश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर
5. लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय - रायगढ़
6. छत्तीसगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय -राजनांदगाव
निजी मेडिकल कॉलेज
1.CCM चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग
स्थापना -2013
CCM मेडिकल कॉलेज पहला निजी, स्व-वित्त पोषित कॉलेज है, जिसे वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, ने मेडिकल कॉलेज ऑफ़ इंडिया से मेडिकल कॉलेज के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य में सालाना 150 दाखिले लेने की अनुमति प्राप्त की है।
स्थापना - 2012
सम्बद्ध - Pt. DINDAYAL UPADHYAY MEMORIAL HEALTH AND AYUSH UNIVERSITY OF
CHHATTISGARH
AYUSH COLLEGE/ आयुर्वेद महाविद्यालय :-
छत्तीसगढ़ आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर और रायपुरस्थापना - 2012
सम्बद्ध - Pt. DINDAYAL UPADHYAY MEMORIAL HEALTH AND AYUSH UNIVERSITY OF
CHHATTISGARH
कृषि महाविद्यालय
1. बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय बिलासपुर
2. माता राजमोहनी कृषि महाविद्यालय - अंबिकापुर
3. गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय - बस्तर
पशु चिकित्सा महाविद्यालय
1. दुग्ध प्रोद्योगीकी कॉलेज रायपुर
स्थापना - 1983
राज्य का पहला दुग्ध प्रयोगिकी कॉलेज है।
2. मतस्य कॉलेज कवर्धा (कबीरधाम )
प्रदेश का पहला मतस्य कॉलेज है।
3. पशु चिकित्सा एवं पशु पालन कॉलेज अंजोरा दुर्ग
4. पशु पालन एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर
तकनिकी शिक्षा महाविद्यालय
1. NIT रायपुर
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को 2006 में NIT का दर्जा प्राप्त हुआ।
2. I.I.I.T नया रायपुर
स्थापना - 2015 -16
नाम - श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय प्रोधोगिक संसथान
इसकी स्थापना P. P. P मोडल के अंतर्गत किया गया है जिसमे N.T.P.S का सहयोग लिया गया है।
3. I.I.M रायपुर
स्थापना - २०११-१२
छत्तीसगढ़ का पहला प्रबंधन संस्थान है।
4. I.I.T बिलाई दुर्ग
इसकी स्थापना २०१४ में कियागया था
ये देश का १७ वा IIT सेंटर है।
संगीत कॉलेज
1.भातखण्डे संगीत महाविद्यालय बिलासपुर
2. श्री राम संगीत संगीत महाविद्यालय रायपुर
3. शारदा संगीत महाविद्यालय - कवर्धा
४. कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर
ये भी पढ़े
💐अच्छा लगे तो सेयर जरूर करें ।
2. श्री राम संगीत संगीत महाविद्यालय रायपुर
3. शारदा संगीत महाविद्यालय - कवर्धा
४. कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर
ये भी पढ़े
- . chhattisgarh me vishwavidyalya
- chhattisgarh me parivahan/छत्तीसगढ़ में परिवहन
- CHHATTISGARH ME SADAK PARIVAHAN / छत्तीसगढ़ में सड़क परिवहन
- chhattisgarh me saur urjaa /छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा
💐अच्छा लगे तो सेयर जरूर करें ।
Tags:
छत्तीसगढ़ का इतिहास
Counsling me admission ke lie kitna percent hona chahie
ReplyDelete