CTET दिसंबर 2019 का रिजल्ट हुआ जारी देखें


आज दिनांक 27/12 2019 को दिसंबर 2019 में आयोजित CTET EXAM का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  परीक्षार्थी अपना रिजल्ट CTET के आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in में जाकर चेक कर सकते है। 

इस  परीक्षा  के लिए ONLINE आवेदन 19 /08 /2019 से 18/09 20109 तक आवेदन  थे।   जिसके लिए कुल 28,32,120 लोगों ने नामांकन  जिसमे से 24,05,145 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिलाया था जिसमे से 5.42 लाख परीक्षार्थी पास हुए है।  

हमारे द्वारा आपको निचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिससे आप सीधे अपना रिजल्ट देख सकते है रिजल्ट देखने के लिए निचे  दिए लिंक पर जाएँ।


CTET  परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया था।  इसका आयोजन  पालियों में किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 110 शहरों में और 20 भाषा में आयोजित किया गया था।  जिसका रिजल्ट घोषित किया गया।  


ये भी जरूर पढ़ें 




Post a Comment

Previous Post Next Post