CGPSC लिखित पेपर रिजल्ट - 2021,,,cgpscप्री रिजल्ट 2021 मॉडल आंसर

 छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग ने जारी किया लिखित परीक्षा का रिजल्ट।  242  पदों  के लिए लिखित पेपर लिया गया था। जिसका रिजल्ट 14 अगस्त 2021 को जारी कर दिया गया  है।  चयनित परीक्षार्थी cgpsc के वेबसाइट में जाकर देख सकते है। साक्षात्कार के लिए कुल 732 अभ्यर्थियों को चुना गया है। जिनका साक्षात्कार 2 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर 2021 तक लिया जायेगा। साक्षात्कार पालियों में आयोजित किया  जायेगा।  प्रथम पाली प्रातः 9  बजे से 12 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 1  बजे से साम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

साक्षात्कार के लिए चयनित भयार्थियों की सूचि  

cgpsc notification

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 का मॉडल आंसर जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपना आंसर चेक कर सकते है ।

आंसर चेक करने के लिए परीक्षार्थी CGPSC के वेबसाइट में जा कर कर सकते है । 

दावापत्ति के पश्चात जारी मॉडल आंसर यंहा देखें

इसके लिए cgpsc ने अपने वेबसाइट में मॉडल आंसर जारी कर दवापत्ति मांगा है जिस अभ्यर्थीअपना  दआवापत्ति कर  है  उसके लिए अभ्यरथो को ऑनलाइन दावापत्ति करना हो गया ।केवल ऑनलाइन दावापत्ति करना होगा । ऑफ लाइन दवापत्ति स्वीकार नही किये जायेंगे ।

लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़ें-

हमारे टेलीग्राम चेनल से जुड़ें

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें

महत्वपूर्ण तिथियां -

दवापत्ति के लिए कुछ महत्वपूर तिथियां cgpsc द्वारा जारी किया गया जिसमें दावापत्ति की तिथियों को बताया गया है 

Online दावापत्ति स्वीकार करने की प्रारंभिक तिथि-16 फरवरी2021

दावापत्ति ऑनलाइन स्वीकार करने की अंतिम तिथि -22फरवरी2021मध्यरात्रि तक 

ऑनलाइन आपत्ति के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने की तिथि 22 फरवरी 2021 होगी।

दावापत्ति के संबंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश- 

1सबसे पहले परीक्षार्थी को प्राप्तidऔर passward के माध्यम से लोग इन कर लेगा ।

2 इसके पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त वेब पेज में अभ्यर्थी का नाम प्रश्न क्रमांक , सेट एवम प्रश्नपत्र लिख ने के पश्चात त्रुटि चयन करेगा जिसके बहुत प्रकार से त्रुटि है ।

आ ,प्रश्न गलत है  

ब  प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का है ।

स प्रश्न के सभी विकल्प गलत है ।

द प्रश्न के एक से अधिक उत्तर विकल्प सही है ।

इ. आयोग द्वारा जारी सही विकल्प गलत है । 

ए . प्रश्न के हिंदी अंग्रेजी अनुवाद में तथ्यताक भिन्नता है ।

 इस तरह अपना आपत्ति दर्ज कराकर आवश्यक शुल्क का भुकतान कर अभ्यर्थी अपना आपत्ति दर्ज करा सकते है ।

पेपर प्रथम के मॉडल आंसर 

Set A 



  


Set B



Set C



Set D


डायरेक्ट लिंक मॉडल आंसर के लिए

ये भी जरूर पढ़ें - 

Cgpsc syllabus 2021

Post a Comment

Previous Post Next Post