Chhattisgarh B.Ed. entrance exam 2021 online application

 छत्तीसगढ़ व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) द्वारा प्रति वर्ष  विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के  प्रवेश परीक्षा लिया जाता है इस वर्ष भी निम्न परीक्षा का प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि व्यापम द्वारा जारी कर दिया है।  इसमें प्री बीएड,प्री डीएलएड एवं बी.एस.सी बीएड ,बी ए बीएड की परीक्षा का लिया जायेगा। 



महत्वपूर्ण तिथियां - 

प्री बीएड - 

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि 20 मई 2021 (गुरूवार) से प्रारम्भ होगी। 

फॉर्म भरने की अंतिमतिथि 13 जून 2021 रविवार  होगा। 

आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 14 जून से 18 जून 2021 तक का समय रहेगा। 

परीक्षा की संभावित तिथि 11 जुलाई 2021 दिन रविवार होगा जिसका समय पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 तक होगा 

प्री डीएलएड - 

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि 20 मई 2021 (गुरुवार) से प्रारम्भ होगी।  

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जून 2021 रविवार होगी। 

आवेदन में त्रुटि सुधर के लिए 14 से 18 जून का समय होगा। 

परीक्षा की संभावित तिथि 11 जुलाई 2021 रविवार को होगा जिसका समय -दोपहर 2 बजे से 4.15 तक  होगा।

 प्री BA  बीएड /प्री बीएससी बीएड -

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि -27 मई 2021 गुरुवार 

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि -20 जून 2021 रविवार  

आवेदन पात्र में त्रुटि सुधर की तिथि 21 जून से 25 जून 2021 तक है।

परीक्षा की संभावित तिथि 25 जुलाई 2021 को समय पूर्वाह्न 10से 12.15 तक    


आवश्यक अहर्ताएं -

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवश्यक अहर्ताएं अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण  होना अनिवार्य है।  

डीएलएड के लिए बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  

 प्री BA  बीएड /प्री बीएससी बीएड  के लिए हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता  है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post