chhattisgarh quiz in hindi जनजाति प्रश्नोत्तरी CGGK
साथियों आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में निवास करने वाले जनजाति से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी बताने जा रहे है जो आपकी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ,,और पूछे जा सकता है।
प्र.1 उराँव जनजाति का पारम्परिक सरहुल लोकनृत्य किस वृक्ष के समीप किया जाता है ?
Ans - शाल वृक्ष
Q .2 बस्तर संभाग में कौन सा पर्व मुख्य रूप से जगदलपुर प्रक्षेत्र में विशेष लोकप्रिय है ?
Ans - गोंचा पर्व
इसे भी पढ़ें -बस्तर का इतिहास
Q .3 कौन -सी जनजाति अपने को 'कोयतोर 'या 'कोया 'के रूप में जानते है
Ans -गोंड
Q .4 जनजातियों के सुख ,समृद्धि तथा प्रजनन से संबध्द संस्कारो में महत्वपूर्ण प्रतीक है -
Ans -भालू
Q .5 हल्बा जनजाति की एक शाखा जो दंतेवाड़ा व नारायणपुर में पाया जाता है -
Ans -नागबंसी बलबा
Q .6 मुरिया विवाह का प्रमुख संस्कार क्या है ?
Ans -माहला
Q .7 बस्तर संभाग में कौन सा पर्व धुरवा व परजा प्रजाति में विशेष लोकप्रिय है ?
Ans -आमाखायी
Q .8 आदिवासी समाज की परम्परागत प्रथा 'ठुकु 'प्रथा क्या है ?
Ans -एक पति त्याग कर दूसरा पति रखना
Q .9 आदिवासियों के सबसे प्रमुख देव माने जाते है -
Ans -बूढ़ादेव
Q .10 'सेवा -विवाह -प्रथा 'किन जनजाति में प्रचलित है ?
Ans -गोंड
Q .11 'धोटयाल गोंड 'का प्रमुख कार्य है -
Ans -टोकरियाँ बनाना
Q .12 छ.ग.में गोंड जनजाति का सर्वाधिक केन्द्रण किस जिले में पाया जाता है ?
Ans -बस्तर
Q .13 'परजा 'किस जिले की विशेष जनजाति है?
Ans -बस्तर
Q .14 'तीर 'किस जनजाति का प्रतीक चिन्ह है?
Ans -बिंझवार
Q .15 'ठाकुर देव 'किस जनजाति का प्रमुख देवता है ?
Ans -बैगा
Q .16 किस जनजाति के लोग अपने आप को 'महादेव -पार्वती 'की उत्पत्ति मानते है ?
Ans -हल्बा
Q .17 हल्बा जनजाति का मुख्य रूप से जीविकोपार्जन का कार्य है -
Ans -कृषि
Q .18 कौन सी 'हल्बा -उपशाखा 'अधिक प्रगतिशील है?
Ans -सुरेत
Q .19 कौन सी जनजाति 'कबीरपंथ 'से प्रभावित है ?
Ans -हल्बा
Q .20 कौन सी जनजाति अत्याधिक गुदना प्रिय है ?
Ans -बैगा
Q .21 भतरा जनजाति किस जिले में पायी जाती है ?
Ans -बस्तर
Q .22 छ.ग.में 'दहिया खेती 'किस जनजाति के लोग करते है ?
Ans -भरिया
Q .23 'छुआछूत 'पर विश्वास करने वाली कौन सी जनजाति है ?
Ans -हल्बा
इसे भी पढ़ें -टॉप कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Q .24 'भतरा 'शब्द का अर्थ क्या है ?
Ans -सेवक
Q .25 'पारधी 'जनजाति की आजीविका किस पर निर्भर है ?
Ans -आखेट
Q .26 उराँव जनजाति का मूल स्थान माना जाता है ?
Ans -दक्कन
Q .27 किस जनजाति के लोग पशु पक्षियों की भाँति मुद्राँए बनाकर नृत्य करते है ?
Ans -परजा
Q .28 पशु -पक्षियों एवं वृक्षों के नाम पर संतान का नाम रखने वाली जनजाति है ?
Ans -उराँव
Q .29 'करेया 'किस जनजाति का पारम्परिक पोशाक है ?
Ans -उराँव
Q .30 'माड़िया 'जनजाति में मकान कितने भागों में विभक्त रहता है ?
Ans -पाँच
Q .31 माड़िया जनजाति में 'बड्डे 'क्या है ?
Ans -वैद्य
Q .32 जनजातियों का 'धेरपा त्यौहार 'किस विषय से सम्बंधित है ?
Ans -कृषि
इसे भी पढ़ें -जनजाति प्रश्नोत्तरी cggk प्रथम
Q .33 'सिहरी झोपडी 'क्या है ?
Ans -माड़िया स्त्री पुरुष का मिलन स्थान
Q .34 कोरकू जनजाति में मृत्यु -संस्कार को क्या कहते है ?
Ans -नवाधानी
Q .35 सिंगरी देव किस जनजाति के प्रमुख देव है ?
Ans- कोरकू
Q 36 "अरंधा" किस जनजाति को कहा जाता है ?
Ans -कोरकू
Q 37 बस्तर में पाटो-व्याह क्या है ?
Ans -पुनर्विवाह
Q 38 सरनवा पर्व किस जनजाति का मूल पर्व है ?
Ans - बैगा
Q 39 "दबागोलिन" देवी कहा की प्रमुख जनजाति देवी है ?
Ans -कोंडागांव
Q 40 बस्तर में "दूध लौटवा" विवाह किस जनजाति में प्रचलित है ?
Ans -गोंड
Q 41 जनजातियों का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य कौन सी है ?
Ans कर्मा
Q परजा जनजाति किस नाम से जनि जाती है ?
Ans -धुर्वा
Q 42 छत्तीसगढ़ के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में कौन सी अनुसूची लागु है?
ANS - 5 वी अनुसूची
Q 43 शैला नृत्य किस जनजाति में अधिक प्रिय है?
ANS -हल्बा जनजाति में
Q 44 मुंडा जनजाति किस जिले में पायी जाती है ?
ANS बस्तर
ऐसे ही महत्वपूर्ण सामान्यज्ञान एवं cgpsc vyapam एवं अन्य विभागीय परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा सम्बंधित कंटेंट आपको प्राप्त करने के लिए गूगल में सर्च करें www.cggk.in ,,, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले हमसे जुड़ें -