CGSET(छत्तीसगढ़ स्टेट पात्रता परीक्षा ) 2019 का E सर्टिफिकेट डाउनलोड करें -
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उच्च शिक्षा संचनालय के प्रस्ताव पर दिनांक 08/09/2019 को राज्य के विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक ,क्रीड़ा अधिकारी ,ग्रंथपाल भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (SET 19)का आयोजन किया था।
ये परीक्षा 19 विषयों के लिए संचालित हुआ हुआ था। जिसमे दो पेपर जिसमे प्रथम पेपर सभी के लिए कॉमन एवं द्वितीय पेपर विषय आधारित था। जिसका परीक्षा परिणाम 23/06/2020 को UGC के मापदंड और राज्य शासन के आरक्षण निति के अनुसार किया गया है।
आज दिनांक 19/11/2020 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के ऑफिसियल वेबसाइट में पात्र परीक्षार्थियों की E सर्टिफिकेट जारी किया गया है परीक्षार्थी अपना इ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा e प्रमाणपत्र 2019
CG व्यापम द्वारा CGTET -2019 का E सर्टिफिकेट जारी कर दिया है जिसे परीक्षार्थी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 10 /03/2019 को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम पाली में कक्षा -1 से पांचवी तक तथा दूसरी पाली में कक्षा छः से 8 तक के अध्यापन हेतु परीक्षा ली गयी थी।
CGTET का परीक्षा परिणाम 14/06/2019 को जारी किया था इसके लिए प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 1,49,736 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया था। और दूसरी पाली के लिए 1,12,040 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया था।
ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाकर डाउनलोड कर सकते है। या हमारे द्वारा निचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है।
ई सर्टिफिकेट पूर्व माध्यमिक स्तर डाउनलोड करें
ई सर्टिफिकेट 2017 यहाँ डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें -
CGSET मॉडल आंसर
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक रिजल्ट यहाँ देखें
- सहायक शिक्षक ,शिक्षक अंग्रेजी माध्यम का प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
- CTET DECEMBER-2019 के लिए ONLINE FORM ..
- छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 CGSET सिलेबस सहित जाने सम्पूर्ण जानकारी
- बीएड काउंसलिंग की सम्पूर्ण जानकारी देखें अपने मोबाइल पर एवं महाविद्यालय की सूचि देखें
- बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग रिजल्ट एवं बीएससी बीएड /बी ए बीएड result टॉप टेन लिस्ट देखें यहाँ पर..
- सहायक शिक्षक प्रयोगशाला का प्रवेश पात्र
- सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला का मॉडल आंसर जारी देखें
- बी.एड कॉउंसलिंग सम्पूर्ण जानकारी
- CG SET ऑनलाइन
- Cg व्यापम द्वारा व्यख्याता भर्ती परीक्षा 2019 का मॉडल आंसर किया जारी .
- सहायक शिक्षक एवं शिक्षक प्रवेश पत्र
Tags:
cgvyapam