छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम-2020 देखें /CGBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी- कक्षा 10 वी और 12 वी परीक्षा परिणाम 2020

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा  परिणाम यहां देखें 




नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट cggk.in  में, साथियों  आपको बता दें की आज  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ (cgbsc) द्वारा 10 वी और 12 वी की परीक्षा परिणाम घोसित  किया जा रहा है।   

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप अपना परीक्षा परिणाम (result)  आसानी से कैसे देख पाएंगे।  इसकी जानकारी आपको step -by -step  दिया जायेगा। इस पोस्ट में आप जानेगे की अपने साथ अपने साथियों दोस्तों और किसी भी जान पहचान के विद्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है। 
 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वी और12 वी का परिणाम आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रातः 11 बजे किया जायेगा।
 
इसके बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसइट पर इसका लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा। विद्यार्थी अपना RESULT CG BOARD के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते है। 

रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना roll number (अनुक्रमांक) और एक एंड्रॉइड फोन की आवश्यकता होगी। 


   टच करें 👉 डायरेक्ट लिंक 

रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप -

साथियों आपको रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास आपका roll number (अनुक्रमांक) होना आवश्यक साथ ही आप के पास एक एंड्रॉइड फोन होना अनिवार्य  है। 

STEP -1 
 
साथियों रिजल्ट देखने के लिए आप अपने मोबाइल फोन पर किसी ब्राउज़र को ओपन करें फ़ीस सर्च इंजन में जाकर  www.cgbse.nic.in  लिख कर सर्च करें जिसके बाद आपके मोबाइल पर निचे दिए अनुसार स्क्रीन में दिखाई देगा । 


इस तरह स्क्रीन दिखाई देगा इसके बाद तीर के निसान पर जाएँ 

STEP - 2 

इस तरह आप निचे देखेंगे की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए अलग -अलग पॉपअप  दिया हुआ है। और आप निचे दिए गए नीसान को फॉलो करें।   




  STEP - 3 

इस स्टेप में आप अपना रोलनंबर लिखेंगे और दियेगये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।  सबसे पहले आप अपना रोल नंबर डालेंगे फिर दिए गए कोड को डालने के बाद सबमिट करे फिर आपका रिजल्ट आ जायेगा। 



प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने  वाले के लिए लिंक -


Post a Comment

Previous Post Next Post