छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग रायपुर द्वारा सहायक प्राध्यापक (अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर) भर्ती परीक्षा 2029 लिया गया । जिसका मॉडल आंसर cgpsc के वेबसाइट में जारी कर दिया गया है ।और दवापत्ति भी मगाया गया है ।
CGpsc द्वारा सहायक प्राध्यापक(अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर) भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिनाँक 5 नवम्बर2020 से लेकर 8 नवम्बर 2020 तक दो दो पालियों में आयोजित किया था जिसमें कुल27विषयों पर परीक्षा आयोजित किया था ।
जिसका मॉडल आंसर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी cgpsc के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना आंसर चेक कर सकते है। वहां पर सभी subject के सभी सेट का मॉडल आंसर जारी किया गया है। इसके साथ ही दावापत्ति भी मगाया गया है।
यदि किसी परीक्षार्थी को राज्य सेवा आयोग के मॉडल आंसर पर किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति करना है तो वो अपना दावापत्ती ऑनलाइन कर सकते है।
विषय वार लिखित परीक्षा का परिणाम19 जनवरी 2021 को दिया है CGPSC के ऑफिसियल वेबसाइट में देख सकते है डायरेक्ट लिंक में यहाँ से देख सकते है रिजल्ट देखने के लिए निचे लिंक को क्लिक करे।
सहायक प्राध्यापक -विषयवार रिजल्ट 2021 यहाँ देखें
साक्षात्कार के पश्चात विषयवार चयन सूचि -
👉AP कंप्यूटर एप्लीकेशन COMPUTER APPLICATION 30/06/2021
👉AP मनोविज्ञान 11/02/2021
👉 AP सूचना प्रौद्योगिकी INFORMATION TECHNOLOGY 30/06/2021
ऑनलाइन आपत्ति के लिए महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की प्रारंभिक तिथि - 23 नवम्बर दोपहर 12 बजे से
ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि -29 नवम्बर 2020 रात्रि 12 तक
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने सम्बन्धी जानकारी CGPSC वेबसाइट में उपलब्ध है।
ऑनलाइन आपत्ति का निर्देश यहाँ देखें
आपके जानने योग्य आर्टिकल
CGSET 2019 का इ सर्टिफिकेट डाउनलोड करें