भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नो के संग्रह है जो की हमेशा प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है। जो आपके प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक होगी। इस तरह के प्रश्न SSC ,RRB ,PSC ,UPSC VYAPAM ,एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है।
Q 1 अशोक का अधिकतर शिलालेख किस लिपि में लिखी गयी है ?
ANS -ब्राम्ही लिपि
Q 2 हाथी गुम्फा अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
ANS -उदयगिरि
Q 3 अशोक के शिलालेख को पढ़ने में सफलता प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति थे ?
ANS जेम्स प्रिंसेप 1837
Q 4 जूनागढ़ अभिलेख में किस शासक का वर्णन है ?
ANS रुद्रदामन
Q 5 मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है ?
ANS धान्यगार
Q 6 हेलियोडोरस स्तम्भ कहाँ स्थित है ?
ANS बेसनगर (विदिशा MP)
Q 7 "तहक़ीक़ ए हिन्द" के लेखक कौन है ?
ANS अलबरूनी
Q 8 प्रयाग प्रशस्ति (स्तम्भ लेख) किसके शासनकाल का है ?
ANS -समुद्रगुप्त
Q 9 पाणिनि द्वारा रचित व्याकरण ग्रन्थ है ?
ANS अष्टाध्यायी लगभग 400 ईसा पूर्व
Q 10 "जय सहिंता" किस ग्रन्थ का नाम था ?
ANS - महाभारत
Q 11 "पेरिप्लस ऑफ़ द एरिथ्रियन सी" की रचन की रचना काल है ?
ANS 80 ई से 150 ई के मध्य
👉👉हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
👉👉हमारे टेलीग्राम चेनल से जुड़ें
Q 12 मौर्य काल में 'सीता ' का तात्पर्य होता था ?
ANS राजकीय भूमि से आय
Q 13 हेरोडोटस को इतिहास का जनक कहा जाता है इसके द्वारा लिखी पुस्तक है ?
ANS हिस्टोरिका
Q 14 स्वर्ण आभूषण किस स्थान की खुदाई से प्राप्त हुआ है ?
ANS - लोथल
Q 15 तांबे की कुल्हाड़ी कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
ANS रोपड़
Q 16 रंगपुर की खुदाई कब प्रारम्भ हुई और किसने की ?
ANS 1954 में एस. आर. साव द्वारा
Q 17 हाल ही में छत्तीसगढ़ पर्वतारोही ने अफ्रीका की सबसे ऊँची चोंटी माउन्ट किलमंजारो (5895 मिटर ) को फतह किया ?
ANS अमिता श्रीवास