BSc कृषि BSc उद्यानिकी (PAT/PVPT2019 ) का परीक्षा परिणाम
chhattisgarh व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दिनांक 06/07/2019 को अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट और मॉडल आंसर जारी किया जिसमे बीएससी (कृषि )आनर्स /बीएससी (उद्यानिकी ) आनर्स /पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंडरी )(PAT/PVPT) हेतु प्रवेश परीक्षा 2019 की अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी किया है। साथ ही एम. एस. सी नर्सिंग (MSCN19) और PBN 19 (post basic nursing 2019) के मॉडल आंसर जारी किया।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बीएससी (कृषि )आनर्स /बीएससी (उद्यानिकी ) आनर्स /पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंडरी )(PAT/PVPT)का परीक्षा दिनांक 30/05/2019 (गुरुवार) को रखा था जिसका मॉडल आंसर छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर दिनांक 08/06/2019 को जारी किया गया था जिसके लिए दावा/आपत्ती करने की अंतिम तिथि दिनांक 12/06/2019 को सायं ५ बजे तक सप्रमाण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि थी। जिसके निराकरण के पश्चात दिनांक 06/07/2019 को परीक्षा परिणाम एवं अंतिम उत्तर घोसित किया गया है अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए व्यापम की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर चेक कर सकतें है
अपना PAT RESULT यहाँ देखें
PAT फाइनल आंसर यहाँ डाउनलोड करें
top 10
पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंडरी )Result
प्री. वेटरनेरी पॉलीटेक्निक (पशुपालन में डिप्लोमा) (PVT19) result
पशुपालन में डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंडरी )फाइनल आंसर
एम. एस. सी नर्सिंग (MSCN19) और PBN 19 (post basic nursing 2019) model answer
व्यापम द्वारा इसका एग्जाम 23 जून 2019 को आयोजित किया गया था। जिसक मॉडल आंसर 6 जुलाई 2019 को जारी ककिया गया है जिसकी दावा/आपत्ति दिनांक 12/07/2019 तक साम 5 बजे तक सप्रमाण व्यापम के email id www.cgvyapam.preexam.dawaapatti19@gmail.com पर भेज सकते है साथ ही उसमे अपना परीक्षा का नाम अनिवार्य लिखना होगा। दोनों परीक्षा के लिए अलग -अलग दावा /आपत्ति देना होगा।
एम. एस. सी नर्सिंग model answer
post basic nursing 2019
व्यापम से सम्बंधित जानकारी यहाँ भी
cgvyapam ने किया पटवारी परीक्षा परिणाम जारी
cg व्यापम द्वारा व्याख्याता भर्ती की प्रवेश पत्र जारी
CGTET Result
Tags:
cgvyapam result