cg व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने लैब टेक्निशियन HSLT 19 एवं रेडियोग्राफर HSR19 का परीक्षा परिणाम किया जारी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (cgvyapam)द्वारा संचनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में दिनाक 03/03/2019 (रविवार) को आयोजित किया था जिसका मॉडल आंसर 08/03/20109 को व्यापम के साइट पर जारी किया गया था जिसकी दावापत्ति दिनांक 15/03/2019 तक साम 5 :00 pm तक सप्रमाण मगाया गया था।
⇒ रेडियोग्राफर का रिजल्ट यहाँ देखें
⇨रेडियोग्राफर का फाइनल आंसर यहाँ डाउनलोड करें
जिसका अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम दिनांक 06/07/2019 को cgvyapam के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर प्रकाशित कर दी गयी है जिसे परीक्षार्थी अपनी परीक्षा परिणाम और अंतिम उत्तर चेक कर सकते है
⇒ LAB टेक्निशियन का रिजल्ट यहाँ देखें
⇒लैंब टेक्निशियन का अंतिम उत्तर यहाँ डाउनलोड करें
Tags:
cgvyapam result