प्री बीएड एवं डी.एल.एड.प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2019 जारी

प्री बीएड एवं डी.एल.एड.प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2019 जारी 

cgvyapam द्वारा जारी  notification 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री बीएड एवं डी एल एड  परीक्षा रिजल्ट 2019एवं  अंतिम उत्तर  जारी किया गया।
आज दिनांक 08/07/2019 को प्रवेश परीक्षा बीएड एवं डी एल एड 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसे cgvyapam के website www.cgvyapam.choice.gov.in पर देख सकते है। इसकी  परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल(cgvyapam  ) द्वारा 07 जून 2019 को आयोजित की गयी थी।  जो दो पालियों में आयोजित किया गया था। जिसमे प्रथम पाली में प्री बी एड की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में  डी.एल.एड.परीक्षा 02.00 से 4.15 बजे तक आयोजित की गयी  थी।
 जिसका मॉडल अंसार
21/06 /2019 को cgvyapam  के वेबसाइट पर दिया गया था। जिसके लिए दवा /आपत्ति 26/06/2019 तक मगाया गया था।  जिसका निराकरण कर आज 08 जुलाई 2019 को परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।  जिसे परीक्षार्थी व्यवसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट www.cgvyapam.choice.in देख सकते है।  साथ ही top 10 सूचि और फाइनल answer भी देख सकते है।
B.ed top10 सूचीं यहाँ देखें 
B.ed वाले अपना result यहाँ देखें 

D.el.ed. वाले अपना रिजल्ट यहाँ देखें  
D.el.ed.top 10 सुची  

  • परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर डालना होगा 
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड कर कर सकते है 
रिजल्ट यहाँ भी देखें -

1 Comments

Previous Post Next Post