प्रधानमंत्री श्रम - योगी मानधन योजना (PM-SYMY)के लिए आवेदन कैसे करें ...

                                    

मनस्कार साथियों आज हम भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना (PM-SYMY)  में अपना आवेदन कैसे करे? इसके बारे में जानेगे 

प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजना है। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति उठा सकते है।  ये योजना भारत सरकार के श्रम विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।

 इसमें असंगठित कर्मकार  सभी वर्ग के लोग जिनकी मासिक आय 15000 हो या इससे कम हो। अपना पंजीयन करा सकते है।
विषय वास्तु -
  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है ?
  श्रम योगी मानधन योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते है ?
 प्रति माह कितनी राशि जमा करनी होगी ?
 कैसे करें आवेदन जाने पूरी जानकारी ?



  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है ? 



  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM -SYMY) ये  योजना  देश में आम लोगो के लिए है जिनकी मासिक आय अधिकतम 15000 रूपए हो।  इस स्किम के अंतर्गत असंगठित रूप से कार्य करने वाले आएंगे।

रिक्सा चालाक से लेकर घर में काम करने वाले , किसान ,मजदुर , टेलर ,कारपेंटर ,मिस्त्री , अदि सभी लोग आ जायेंगे जिनका उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है इसके लिए अलग-अलग  प्रीमिया जमा करना होगा जिसमे 55 रुपये से 200 रूपए तक की राशि जमा करना होगा।


प्रीमियन की राशि व्यक्ति के 60 वर्ष  पूर्ण होने पर परिपक्व होगी।  इसके बाद उन्हें 3000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।  यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। तो बिमा कि राशि  उनकी पत्नी को 1500 रूपए मासिक पेंशन  प्रदान किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत बिमा कि राशि निवेश करने वाले व्यक्ति यदि अपना जमा पैसा वापस लेना चाहता है तो उसे उसकी प्रीमियम की जीतनी राशि होगी उस राशि में ब्याज के साथ वापस किया जाएगा।

  श्रम योगी मानधन योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते है ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए वो सभी लोग आवेदन कर सकते  है जिनका अधिकतम मासिक आय 15000 से काम हो।
जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष अधिक न हो ।
ऐसे व्यक्ति जो पहले से किसी अन्य पेंशन प्लान के लिए आवेदन  किये है वो भी इस में आवेदन नहीं डाल सकते है।
इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में कार्य करनेवालों के साथ साथ ड्राइवर , घरों में काम करने वाले नौकर , ट्रेलर , आदि इस  योजना का लाभ ले सकते है।


कितनी राशि जमा करनी होगी ?
प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए उम्र के अनुसार प्रीमिया की राशि निवेश कर सकते है।  इस योजना के  तहत व्यक्ति अपने उम्र के अनुसार जितना राशि निवेश करता है, उतना ही राशि  केंद्र सरकार के द्रारा जमा किया जाएगा। 
                              
                              

 कैसे करें आवेदन जाने पूरी जानकारी ?रजिस्ट्रेशन कैसे करें -

 प्रधानमंत्री  श्रम योगी मानधन योजना एक आम नागरिक के लिए बनाया गया है।  जिसका  मासिक इनकम 15000  कम हो।

इस योजना में आवेदन दो तरह से कर सकते है।  एक तो स्वयं अपने आप ही कर सकते है।  ये फिर निकटतमCSC (कॉमन सर्विस  सेण्टर )में  जाकर कराया जा सकता है।

स्वयं से आवेदन करना चाहते है तो आप google chrome  में जाकर https://maandhan.in/ टाइप करें
यहाँ जाने पर आपको इस तरह
                                 
       
इसके बाद आप अपना आवेदन कर पाएंगे। 
आवेदन के लिए इन  दस्तावेज की आवश्यकत होगी-
आधार कार्ड, पासबुक, मोबाइल नंबर, 

येभी जरूर पढ़ें -





Post a Comment

Previous Post Next Post