कोरोना वायरस के चलते प्रधान मंत्री ने घोषणा की है की अप्रैल माह की प्रथम सप्ताह में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की एक क़िस्त 2000 रूपये किसानो के खाते में सीधा ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
इसका सीधा फायदा 8 करोड़ किसानों को होगा।
आपको बता दें की केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के लाभार्थी लघु और सीमांत किसान हो सकते है। जिसके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि है।
ये भी जरूर पढ़े - प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (pradhanmantri kisan mandhan yojna) में किसान को मिलेगा 3000 रूपए पेंशन
इस योजना के तहत देश के 14 करोड़ किसानो को लाभ पहुंचया जाना है। जिसमे अभी तक कुल 7 करोड़ 87 लाख किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। और लाभ ले रहे है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अंतिम बार रेजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2019 राखी गयी। इस बिच किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा ले या अपनी आधारकार्ड और खाता में सुधार कार्य करा सकते है।
ये भी जरूर पढ़े - प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (pradhanmantri kisan mandhan yojna) में किसान को मिलेगा 3000 रूपए पेंशन
इस योजना के तहत देश के 14 करोड़ किसानो को लाभ पहुंचया जाना है। जिसमे अभी तक कुल 7 करोड़ 87 लाख किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। और लाभ ले रहे है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अंतिम बार रेजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2019 राखी गयी। इस बिच किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा ले या अपनी आधारकार्ड और खाता में सुधार कार्य करा सकते है।
बहुत से किसान है जिनको अभी तक ये भी पता नहीं है की उनका नाम प्रधानमंत्री किसान सहायता निधि में उनका आया है की नहीं यदि आपको नहीं पता तो आप हमारे इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहिये इसकी पूरी जानकारी आपको step by step दी जाएगी।
विषय वास्तु :-
- नए किसान आवेदन कैसे करें
- नए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन में सुधार कैसे करें
- लाभार्थी की सूचि कैसे देखें
- राज्य केंद्रशासित प्रदेशों का लिस्ट
नए किसान आवेदन कैसे करें -
नए आवेदन करने के लिय या नया रजिस्ट्रेशन के लिए किसान अपने निकटम CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। या स्वयं ही अपने मोबाईल पर google crome में जाकर www.pmkisan.gov.inटाइप करें।
इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आप farmers कार्नर में जाकर new farmer ragistration में जाएँ
जहा पर अपना आधार कार्ड number डालें
इसके पश्चात आपकी पूरी जानकारी आधार नंबर में नाम और पासबुक में अंकित नाम का मिलान करके आगे बढ़ेंगे। वहां पर आपका पोस्टल अड्रेस(पता) खसरा, नक़ल अपने कृषि भूमि का जमा करना पड़ता है।
नए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज -
प्रधानमंत्री किसान सहायता निधि के नए आवेदन करने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होती है। जिसमे किसान अपना कृषि भूमि की खसरा खतौनी का नक़ल /किसान क्रेडिट कार्ड 2) पासबुक , 3) आधारकार्ड
आवेदन सुधार के लिए आप CSC (ग्राहक सेवा केंद्र ) में जाकर सुधरवा सकते है। या आपको PM-KISAN सहयता निधि योजना के ऑफिसियल website -www.pmkisan.gov.in में जाकर farmers कार्नर में जाकर edit adhar detail में जाकर अपना आधार नंबर डालें और सुधार कार्य करा सकते है। इसमें आधार नंबर और आपका खता नंबर को सुधारा जा सकता है।
लाभार्थी की सूचि कैसे देखें -Beneficiary status check करें
इसकी पूरी जानकारी आपको निचे दिया गया है कृपया इसे ध्यान से पढ़े और क्रम वार फॉलो करें।
स्टेप 1 - सबसे पहले आप website -www.pmkisan.gov.in को अपने गूगल क्रोम में सर्च करें इसके पश्चात् मुख्य पृष्ठ में जाएँ।
इसे भी पढ़ें - SSC RRB और IBPS के टॉप प्रश्न जो पूछे जाते है
स्टेप -2 पोर्टल के मुख्य पृष्ठ में जाकर farmer corner को टच करें।
स्टेप -3 former corner में आपको new farmer रजिस्ट्रेशन ,edit adhaar ,और फिर उसके निचे beneficiary status में जाना है।
स्टेप 4 - beneficiary status में जाने पर तीन अलग अलग तरह से अपना सूचि देख सकते है।
1 आधार कार्ड के डालकर
2 .अपना अकाउंट नंबर डाल कर
3 मोबाइल नंबर डालकर चेक कर सकते है।
इन तीनो ऑप्सन में से किसी एक को क्लिक कर get data को क्लीक कर डाटा show होगा
आप इस इमेज में देख रहे है कि इसमें तीन स्टॉलमेंट की जानकारी दी गयी है।
अपने गांव के लाभार्थीयों की सूचि यहाँ से देख सकते है।
HELP DESK में ऐसे करें शिकायत
साथियों आपको बता दे यदि किसी किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन बार बार कर लिया है और फिर भी PM किसान सम्मान लाभार्थी में आपका नाम नहीं आ रहा है तो करें ये काम -
1 सबसे पहले आपको PM KISAN की वेबसाइट में जाकर लॉगिन करना होगा
2 अब फॉर्मर corner में जाना होगा।
3 former 's corner के निचे आपको हेल्प desk का option मिलेगा।
4 हेल्पडेस्क option पर click करें
5 इसके बाद आपको नया पेज मिलेगा
6 इस पेज पर अगर आप पहली बार शिकायत दर्ज कर रहे है तो register Query के option में जाएँ
7 इसके बाद adhar number ,account number, और मोबाइल नंबर में किसी एक ऑप्शन को चुने
8 आप जिस विकल्प को चुनते है उस विकल्प को भरें और उसके बाद get details पर क्लिक करें इसके बाद आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते है।
अपने शिकायत का स्टेटस ऐसे चेक करें -
साथियों बतादे की जंहा पर हम शिकायत दर्ज करते है वही पर शिकायत स्टेटस चेक करने के ऑप्शन प्राप्त होता है।
1 help desk के अन्तर्गत आपको स्टेटस चेक करने के विकल्प प्राप्त होताहै।
2 इसके बाद नया पेज आएगा जिसमे आपको know the Query status का चुनाव करना होगा।
3 इसके बाद Query id आधार नंबर।,अकाउंट नंबर ,या मोबाइल नम्बर दाल कर अपने शिकायत की स्टेटस चेक कर सकते है।
हमारेwhats app ग्रुप से जुड़ें
कृपया अपनी प्रश्न और सुझाव हमें जरूर लिखें
ये भी पढ़े
Tags:
अन्य जानकरी