शिक्षा विभाग का नया पोर्टल -
DPI और nic दोनों मिल कर एक नया पोर्टल का बनाया है जिसमे सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय में दर्ज छात्र छात्रों को ऑनलाइन करना है। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलाने वाली निःशुल्क योजनाओं का क्रियान्वयन करना है जिसमे पाठ्यपुस्तक , सरस्वती सायकल योजना ,गणवेश ,मध्यानभोजन , आदि सभी योजनाओं के लिए किया जायेगा।
पोर्टल में इन विद्यार्थियों का होगा एंट्री -
शिक्षा पोर्टल विद्यार्थी एंट्री कक्षा पहली के छात्र का एंट्री प्रमोशन करते हुए दूसरी कक्षा में एंट्री करना होगा। इसी तरह सभी कक्षा के विद्यार्थिओं का प्रमोशन करते हुए ऊंच कक्षा में उनका एंट्री किया जायेगा। इस पोर्टल में विद्यार्थियों की पूर्ण विवरण रहेगा। इस तरह आपको कक्षा 2 से 12 वी तक के विद्यार्थयों का एंट्री करना है।
बता दे की कक्षा 1 ली ,6 वी ,एवं 9 वी का एंट्री अभी नहीं होगा। इसके लिए बाद में समय दिया जायेगा जिसमे नव प्रवेशित बच्चों की एंट्री किया जायेगा।
इस पोर्टल में कौन कर सकते है एंट्री
DPI द्वारा जारी आदेश के अनुसार शाला में कार्यरत सभी शिक्षक एंट्री कर सकते है जिसने अपना रेजिस्ट्रेशन cgschool में किया है। उन्हें CGSCHOOL में जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है वो उसे ही ड़ालककर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकता है।
स्टूडेंट एंट्री ऐसे करें -
शिक्षक इस पोर्टल के माध्यम अध्यनरत विद्यार्थियों का उच्च कक्षा में प्रमोट करते हुए करेंगे जैसे कक्षा 1 वाले स्टूडेंट का कक्षा 2में एंट्री करेंगे।
चलिए प्रारम्भ करते है कैसे एंट्री करेंगे -
1. सबसे पहले आपको ब्राउज़र में जाकर http://shiksha.cg.nic.in/StudentEntry सर्च करेंगे। जिससे होम पेज ओपन होगा।