छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली के अवसर पर राज्य सरकार महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने जा रही है।
गोधन न्याय योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गोवँशी गाय ,भैस के गोबर को 2 रूपए प्रति किलो के दर से खरीदेगा। आओ जाने इस योजना की पूरी जानकारी।
विषय सूचि -
👉 गोधन न्याय योजना क्या है ?
👉 गोधन न्याय योजना कब प्रारम्भ हुआ ।
👉 गोधन योजना से लाभ -
👉 इस योजना से जुडी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
गोधन न्याय योजना क्या है ?
गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी जानेवाली महत्वकांक्षी है। जो की छत्तीसगढ़ में गोवंशी मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर चलायी जा रही है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गॉंव में मवेशियों का गोबर 2 रूपए प्रतिकिलो के दर में खरीदेगी।
गोधन न्याय योजना पुरे छत्तीसगढ़ में संचालित होगी। जहाँ गोबर खरीदी केंद्र बनायीं जाएगी। और पशुपालक द्वारा गोबर का बेचीं जाएगी। इस योजना का सञ्चालन स्व सहायता समूह करेगी। स्वसहायता समूह द्वारा गोबर 2 रुपये में खरीद कर उसका कम्पोस्ट बनाएगी और फिर ये कम्पोस्ट किसानो को ही 8 रुपये के मुहैया कराएगी।
इस तरह गोबर का सही निपटारा भी हो जायेगा ,और किसानो को खाद भी प्राप्त होगा। और राज्य ऑर्गेनिक खेती की और अग्रसर होगा। इससे मिटटी उर्वरक क्षमता भी बढ़ेगी। साथ ही मवेशियों की देखभाल भी पशुपालकों द्वारा भी किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य होगा जो मवेशियों की गोबर खरीदेगा ,और उस गोबर से कम्पोस्ट बनाकर किसानो को ही उपलब्ध कराएगा।
गोधन न्याय योजना कब प्रारम्भ हुआ ?
गोधन न्याय योजन की सुरवात छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 को किया गया इसकी सुरवात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। गोधन न्याय योजना का प्रारम्भ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा C M हाउस से पशुपालक किसान से 48 किलो गोबर खरीदकर किया।
इस योजना का प्रारम्भ छत्तीसगढ़ की पारम्परिक प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर किया गया। योजना के तहत हर गॉव में गोबर खरीदी केंद्र के रूप में गाँव मे "नरवा गरवा घुरवा बाड़ी" योजना द्वारा बनाये गए गौठान को बनाया जायेगा।
गोधन योजना से लाभ -
1 इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान लाभान्वित होंगे।
2 पशुपालक को एक व्यवसाय प्राप्त होगा।
3 पशुओं के कारण हो रहे हादसे में कमी आएगी।
4 पशुओं की गोबर का सही निपटारा होगा जिससे गन्दगी भी काम होगी।
5 ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
6 गॉंव में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रश्नोत्तरी -
प्रश्न - गोधन न्याय योजना कब प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर - गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ के प्रथम पारम्परिक त्यौहार हरेली के दिन 20 जुलाई 2020 को प्रारम्भ किया गया।
प्रश्न - देश में मवेशियों का गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है -
उत्तर -गोधन न्याय योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना।
प्रश्न -मवेशियों के गोबर से बना ऑर्गेनिक कम्पोस्ट सरकार कितने रुपये किलो में उपलब्ध करएगी ?
उत्तर - मवेशियों के गोबर से बना ऑर्गेनिक कम्पोस्ट को सरकार द्वारा 8 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध कराएगी।
प्रश्न - गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की किस योजना से सम्बंधित है?
उत्तर - नरवा गरवा घुरवा बारी
प्रश्न - नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के तहत राज्य में कुल कितने गौठान स्वीकृत किये गए है ?
उत्तर - अबतक छत्तीसगढ़ में कुल 5300 गौठान गौठान जा चुके है। जिसमे से 2408 ग्रामीण और 377 शहरीय गौठान का निर्माण किया जा चूका है।
प्रश्न - गोधन न्याय योजना में गोबर कौन खरीदेगा ?
उत्तर - इस योजना में गोबर खरीदी स्वसहायता समूह के द्वारा किया जायेगा।
प्रश्न - किन किसानो और पशुपालकों के माविशियों का गोबर ख़रीदा जायेगा ?
उत्तर -जिन किसानो और पशुपालकों द्वारा पंजीयन कराया जायेगा उन्ही के मवेशियों का गोबर ख़रीदा जायेगा।
प्रश्न मुख्यमंत्री द्वारा कितने किलो गोबर खरीदकर गोधन न्याय योजना की सुरवात की ?
उत्तर - 48 किलो
साथियों गोधन न्याय योजना से जुडी और कोई भी जानकारी आप जानना चाहते है तो हमें कमेंट जरूर करें।
इन योजनाऒं को भी जाने- भारत सरकार योजनाएं -
Tags:
योजनाए