नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020- और अपने राज्य का चयनसुचि देखें

नमस्कार साथियों आज हम आपके इस पोस्ट के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9  भर्ती परीक्षा-2020 के लिए बच्चों का एडमिटकार्ड कैसे डाउनलोड करें किसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।






कुल पेज में 360 वा पेज से छत्तीसगढ़ के सभी जिला का चयन सूचि प्रारम्भ होता है। कृपया अपने जिला का चयन सूचि देखने केलिए 

NVS कक्षा 9  भर्ती के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय  समिति द्वारा एडमिटकार्ड जारी कर दिया गया है। इसके लिए निम्न  होगा।

step -1
सबसे पहले आप नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट (official website )में जाए इसके लिए आपको निचे लिंक दिया गया है।


कक्षा 9 वी एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें 

महत्वपूर्ण जानकारी - जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 वी भर्ती परीक्षा दिनांक 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। जिसका समय प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक संचालित की जाएगी।

इस लिंक के माध्यम सेकक्षा 6 वी एडमिटकार्ड डाउनलोड कर सकते है -


इसमें जाने के बाद आपको लॉगिन में जाकर बच्चे का registration number  डालें और password डालकर captch जो आपके स्क्रीन में दिया होता है उसे डालें।

step -2 

इस स्टेप में आपको एक  बच्चे की  नया विंडो प्राप्त होगा जिसमे पहले ऑप्शन में  विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड  दूसरे में admit card डाउनलोड का ऑप्शन आता है जिससे आप बच्चे का एडमिट कार्ड डाउनलोड  कर सकते है।

इसमें आपको एक ऑप्शन और दिखेगा जिसमे सलेक्ट इंस्ट्रक्शन -English ऑप्शन दिया है उसे क्लीक करे फिर उसके बाद एडमिटकार्ड डाउनलोड करें।
इस तरह से आसान दो स्टेप में प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते  है।

नोट - जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की  भर्ती के लिए फॉर्म भरने की तिथि में हुआ वृद्धि अब बच्चे 10  दिसंबर 2019 तक भर सकेंगे आवेदन 
कक्षा 9 के लिए फॉर्म भरने के लिए लिंक दिया जा रहा है। यहाँ से आवेदन कर सकेंगे। 
 nvsadmissionclassnine.in 

महत्वपूर्ण तिथि -


 जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी भर्ती के लिए आवेदन मगाई गयी  थी जिसके लिए कक्षा 5 वी में अध्ययन रत विद्यार्थियों से आवेदन ऑनलाइन भरवाया गया था।
जिसके लिए विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत  विद्यार्थियों द्वारा आवेदन मगाया गया था।
छत्तीसगढ़ में परीक्षा दिनांक 11 जनवरी 2020 को रखा गया है जिसका समय 11.30 से 1.30 तक आयोजित की जाएगी।

आपके जानने योग्य बातें - 

प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा 1 से 8 वी तक) छत्तीसगढ़ ऑनलाइन छात्रवृति CG teams - 2019 -20

CGTEAMS में छात्रवृत्ति के लिए यूजर ID और PASSWARD भुल जाने पर करे ये काम

 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना




Post a Comment

Previous Post Next Post