नमस्कार साथियों आज हम आप लोगों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित निः शुल्क कोचिंग के बारे में बताएँगे जिसमे इच्छुक युवा फॉर्म भरकर PSC ,UPSC जैसे एग्जाम के लिए निः शुल्क कोचिंग प्राप्त करा सकता है।
आदिम जाति और अनुसूचित जाती विकास विभाग द्वारा युवा कैरियर निर्माण योजना 2015 के अंतर्गत निः शुल्क कोचिंग व्यवस्था की गयी है ,इसके लिए विद्यार्थियों को निम्न करना होगा।
सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाती विकास विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के नाम पर भरना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि - १२/१२/2019 है।
चयन प्रक्रिया हेतु परीक्षा का आयोजन होगाजिसका आयोजन रायपुर में होगा। जो की दिनांक 20/12/2019 को आयोजित किया जायेगा।परीक्षा का समय 11 बजे से 2 बजे तक होगा
परीक्षा के लिए फॉर्म डाक द्वारा कार्यालय आयुक्त आदिम जाति और अनुसूचित जाती विकास विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के नाम पर पोस्ट भी कर सकते है ।
मुख्य बातें -
प्रशिक्षण केंद्र - दुर्ग और रायपुर
प्रशिक्षण का समय - 1 वर्ष
सीटों की जानकारी - 100 सीट (ST 50% SC 30 % OBC 20 %) (प्रत्येक वर्ग में 33 % महिला आरक्षित है )
निवास और जाती सम्बन्धी पात्रता -
1 छात्र / छात्रा के पास छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
2 छात्र या छात्रा अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति ,या अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
3 आयु सिमा - 01 -01-2019 कीतिथि में 20 वर्ष से 30 वर्ष का होना चाहिए।
4 शैक्षिणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री 50 % से पास होना अनिवार्य है।
5 आय सम्बन्धी जानकारी हेतु अभियार्थी की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
6 शुल्क की प्रतिपूर्ति - कोचिंग की 80 %शुल्क विभाग द्वारा प्रदान किये जायेंगे जबकि 20 % शुल्क वहन अभियार्थी स्वम करेगा।
7 चयन प्रक्रिया - चयन प्रक्रिया के लिए टेस्ट एग्जाम होगा जिसमे 120 से 150 तक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के आदिम जाती और अनुसूचित जाती विकास विभाग के आधिकारिक वेबसईट WWW.TRAIBAL.CG.GOV.IN में जाकर देख सकते है।
निः शुल्क कोचिंग की अधिक जानकारी यहाँ देखें
छत्तीसगढ़ PSC के पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्र
CGPSC pre 2015 में छत्तीसगढ़ के पूछे गए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
➤➤ प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना -
Tags:
CGPSC