SLA राज्य स्तरीय आंकलन में TEAMS-T में बच्चों का डाटा एंट्री कैसे करें



नमस्कार साथियों  इस पोस्ट में हम छत्तीसगढ़ स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा सभी बच्चों की जानकारी अब team -t  एप्प के माध्यम से होना है। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट देंगे इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े।



स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कक्षा पहली से कक्षा 8 तक का लिया गया जिसमे बच्चों के परिणाम को ऑनलाइन टीम्स-टी एप्प के माध्यम से करना है।  इस ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पहले आपके मोबाईल/टेबलेट  पर teams -t  app होना अनिवार्य है।

यदि आपके मोबाइल /टबलेट में teams -t  app  है तो उसे सबसे पहले उपडेट कर ले। उपडेट होने के बाद एप्प्स को ओपन करें होम  पेज में आने पर अपना ID और पॉसवर्ड डालें फिर आपको  मुख्य पृष्ट इस तरह दिखेगा
टीम्स-टी यहाँ से अपडेट करें  लेटेस्ट वर्जन 

स्टेप 01 -
 स्कूल में जाये स्कूल में जाने के बाद आपको विद्यार्थी डाटा डाउनलोड करे विद्यार्थी डाटा डाउनलोड होने के बाद मूल्यांकन /असेसमेंट से जुड़े डाटा पर क्लिक करें


इस तरह दिखेगा जिसमे आप सबसे पहले मास्टर डाटा में जाकर मास्टर डाटा डाउनलोड करें

step 2
  पेरियोडिक असेसमेंट डाटा एंट्री में जाकर आप पिरिओडिक असेसमेंट को एंट्री कर सकतेहै
यहाँ पर आपको सबसे पहले कक्षा चयन कारन है फिर विषय फिर विद्यार्थी का नाम चयन कर उस विद्यार्थी की  परीक्षा परिणाम को एंट्री कर सकते है।


इसी तरह फॉर्मेटिव असेसमेंट के लिए भी यही पप्रक्रिया अपनाये।  



इसके बादअसेसमेंट डाटा अपलोड करे फिर विद्यार्थिओं की  अनुपस्तिथि दर्ज करें। फिर अनुपस्थित बच्चों की जानकारी अपलोड करे और अंत में रिपोर्ट भी देख सकते है। 

 ये भी जरूर पढ़ें - 

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें

प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा 1 से 8 वी तक) छत्तीसगढ़ ऑनलाइन छात्रवृति CG teams - 2019 -20

CGTEAMS में छात्रवृत्ति के लिए यूजर ID और PASSWARD भुल जाने पर करे ये काम

 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना


Post a Comment

Previous Post Next Post